दोस्तों, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धुआंधार परफॉर्मेंस देने के बाद सैम कोन स्टास का आईपीएल 2025 में आना लगभग पक्का माना जा रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि ये ऑस्ट्रेलियन बैट्समैन किस तरीके से IPL में जगह बनाएंगे और कौन सी टीम इन्हें अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
बुमराह के खिलाफ कमाल दिखाया
दोस्तों, सैम कोन स्टास पहली बार चर्चा में तब आए, जब उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे बॉलर के खिलाफ जबरदस्त बैटिंग की। इनका स्ट्राइक रेट हमेशा हाई रहता है, और इनकी बल्लेबाजी में जो आत्मविश्वास है, वो देखने लायक है।
क्या KKR करेगी साइन?
इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ये प्लेयर परफेक्ट फिट हो सकते हैं। वजह? KKR का विकेटकीपर-बैट्समैन रहनु उल्ला गुरबाज फिलहाल इंजर्ड है। ऐसे में सैम कोनस्टास को रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया जा सकता है। ये एक बढ़िया ओपनिंग पार्टनर भी बन सकते हैं और सस्ते में टीम को तगड़ा फायदा देंगे।
इसे भी पड़े : Shere Bangla National Stadium की Pitch Report जानिए
RCB के लिए भी हो सकते हैं चांस
आरसीबी के बड़े प्लेयर लुंगी नगिडी भी इस सीजन चोटिल हैं। ऐसे में RCB की नजर भी सैम कोन स्टास पर हो सकती है। क्रिकेट रिपोर्ट्स में भी ये दावा किया जा रहा है कि IPL 2025 में सैम को रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर देखा जा सकता है।
कई प्लेयर्स हुए इंजर्ड
IPL 2025 से पहले काफी प्लेयर इंजर्ड हैं। उमरान मलिक, मुजीबुर रहमान, एनरिक नोर्खिया, जॉस हेजलवुड और लुंगी नगिडी जैसे नाम लिस्ट में शामिल हैं। इनमें से कुछ फिट हो सकते हैं, लेकिन कई प्लेयर शायद टूर्नामेंट में हिस्सा ना ले पाएं। ऐसे में टीम्स को जल्द से जल्द रिप्लेसमेंट ढूंढने होंगे।
14 मार्च से शुरू होगा IPL
दोस्तों, IPL 2025 का पहला मैच 14 मार्च को खेला जाएगा, और अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है। आप बताओ, सैम कोन स्टास को किस टीम में देखना पसंद करोगे – KKR, RCB या किसी और टीम में?
मैं एक ग्रामीण क्रिकेटर हु और क्रिकेट के बारे में लिखना मेरी हॉबी है और मै cricketyukti.in का लेखक हूं, इस ब्लॉग पर लेखों के माध्यम से खेल के प्रति अपना प्यार साझा करता हूं। मेरे साथ जुड़ें क्योंकि मैं क्रिकेट की दुनिया से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ यहाँ अपडेट करता रहता हूँ