टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन खूब जलवा बिखेर रहे हैं, संजू टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से रिकार्ड पर रिकार्ड बनाते जा रहे हैं और हाल ही में उन्होंने ऐसे कारनामा कर दिया है जो भारतीय क्रिकेट में कोई नही कर सका है, तो जानिए आखिर कैसे संजू सेमसन ने रचा इतिहास
दरअसल, टीम इंडिया इन दिनों 4 मैचों की टी-20 सिरीज़ के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर है जिसका पहला मैच 8 नवम्बर को डरबन में खेला गया था. मैच का नज़ारा बहुत ही रोमांचक रहा. साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान एडन मार्क्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया क्योंकि पिच थोड़ी धीमी थी.भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में संजू सैमसन के शतक की बदौलत कुल 202 रन बनाए तो जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 141 रन बनाकर आल आउट हो गयी.
संजू सैमसन ने रचा इतिहास
संजू ने डरबन में खेले गए सिरीज़ के पहले टी-20 मैच में 47 गेंदों में 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भारतीय खिलाड़ी की सबसे तेज़ टी-20 सेंचुरी है, इससे पहले संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 47 गेंदों में 111 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी.
डरबन में शतक जड़ते ही संजू ने खास क्लब ज्वाइन कर लिया है अब वो ऐसा करने वाले दुनिया के चौंथे क्रिकेटर बन गए हैं. दरअसल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में अब संजू सैमसन का नाम भी शामिल हो गया है उनसे पहले सर्फ 3 ही प्लेयर ऐसा कर सके हैं.
संजू ने की रोहित शर्मा की बराबरी
संजू सैमसन ने रोहित शर्मा के एक रिकार्ड की बराबरी कर ली है, अब इन दोनों प्लेयर्स के नाम एक मैच में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकार्ड है. संजू सेमसन ने अपनी इस पारी में 10 सिक्स लगाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा 10 सिक्स लगाए थे.
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है