T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान सहवाग ने कर दिया, जानिए कौनसे प्लेयर इस लिस्ट में है

T20 वर्ल्ड कप के लिए सहवाग ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जहा बाकि दिग्गज 15 खिलाडियों का ऐलान कर रहे है वही सहवाग ने सिर्फ 11 खिलाड़ी बताये है कहा है की ये वो 11 खिलाड़ी होंगे जो T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के लिए बेस्ट होने वाले है उनकी इस टीम का हाईलाईट ये है की सहवाग ने भी हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में जगह नही दी है पहले जो अम्बती रायडू ने भी जो टीम बनाई थी उसमे भी हार्दिक पंड्या को जगह नही मिली थी

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान सहवाग ने कर दिया

अपनी 15 का ऐलान उन्होंने नही किया है लेकिन अपनी जो 11 खिलाडियों की टीम बनाये है उसमे हार्दिक पंड्या को बहार किया है एक स्पेसल एंट्री जो देखने को मिल रही है वो संदीप शर्मा की है जिस तरह वो आईपीएल में गेंदबाजी कर रहे है 5 विकेट पिछले एक मैच में उन्होंने निकाला था उसके बाद से यही चर्चा हो रही थी की संदीप शर्मा को टीम में जगह मिलनी चाहिये वही अब वीरेंद्र सहवाग ने संदीप शर्मा को अपनी टीम में जगह दे दी है

वीरेंद्र सहवाग ने जो 11 खिलाड़ी चुने है वो कुछ इस तरह है तो चलिए आपको बताते है वो 11 खिलाडियों के नाम

इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप 2024 कब सुरु होगा

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान सहवाग ने कर दिया, जानिए कौनसे प्लेयर इस लिस्ट में है

वीरेंद्र सहवाग की T20 वर्ल्ड कप की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)रिंकू सिंह
यशस्वी जायसवाल शिवम दुबे
विराट कोहली रविन्द्र जड़ेजा
सूर्यकुमार यादव कुलदीप यादव
ऋषभ पंत जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज संदीप शर्मा

अर्शदीप सिंह की बात हो रही थी वो इस टीम में नजर नही आ रहे है अक्षर पटेल की बात हो रही थी वो भी इस टीम में नजर नही आ रहे है सहवाग की टीम में साथ ही पंड्या को भी ड्रॉप कर दिया है अपनी इस 11 खिलाडियों की टीम से शिवम दुबे और रविद्र जड़ेजा ये वो 2 खिलाड़ी है जिसके साथ वो गए है

एक चर्चा ये भी चल रही है की चहल को टीम में जगह देनी चाहिये हर वर्ल्ड कप में चहल को ड्रॉप कर दिया जाता है उनको भी T20 वर्ल्ड कप में मौका देना चाहिये तो सहवाग ने भी चहल को अपनी 11 की टीम में जगह नही दी है ,तो ये थी सहवाग की 11 खिलाडियों की टीम आपको क्या लगता है क्या ये टीम सही है इसमें भी कुछ बदलाव की ज़रूरत है वही हार्दिक पंड्या इस टीम में डिजर्व करते है या नही ये भी सवाल है तो देखते है की उनको भी जगह मिलती है या नही | आप अपनी राय कमेंट में जरुर बताये

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment