आईपीएल 2025 को लेकर चर्चा चल रही है 31 जुलाई 2024 को BCCI और आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मीटिंग हुई थी और ये मीटिंग वानखेड़े स्टेडियम के BCCI के ऑफिस में हुई थी वैसे तो इस मीटिंग में रिटेन होने वाले खिलाड़ी और RTM कार्ड को लेकर होनी थी लेकिन ये चर्चा मिनी ऑक्सन में ही आकर रुक गई कई फ्रेंचाइजी तो ये भी नही चाहती थी की मेगा ऑक्सन हो, इसी सब के चलते KKR के मालिक शाहरुख़ खान और PBKS के मालिक नेस वाडिया के साथ एक ज़ोरदार बहस भी हो गई
शाहरुख खान IPL 2025 मेगा ऑक्सन की मीटिंग में नेस वाडिया पर भड़के
इस मीटिंग में तो रिटेन होने वाले खिलाडियों पर बहस तो चल ही रही थी और इसी मुद्दे को लेकर सभी टीम ने रिटेन होने वाले खिलाडियों की संख्या 1-8 तक की बताई थी और वही कुछ फ्रेंचाइजी तो ये भी चाहती थी की इसको लेकर अनकेप्ड प्लेयर इंडियन अलग होने चाहिए लेकिन वही इस मीटिंग कुछ फ्रेंचाइजी इसको आगे बडाये की वो इस मेगा ऑक्सन को आगे बढ़ाना चाहते है और इस मेगा ऑक्सन को आगे बढ़ाने की बात कुछ बड़ी टीमो के मालिको ने की थी, वो ये भी चाहते है की अपनी टीम में बड़े बड़े खिलाडीयों को लेने के बाद उनको कुछ सालों में खोना नही चाहते है
शाहरुख़ खान ने इस मेगा ऑक्सन को आगे बढ़ाने की सबसे बड़ी आवाज इनकी ही थी और इनको साथ मिला SRH की मालकिन काव्या मारन का आईपीएल 2023 की फाइनलिस्ट इस मेगा ऑक्सन के बिलकुल खिलाफ भी है शाहरुख़ खान का कहना है की ऐसा होता है तो उनकी टीम कई बड़े खिलाडियों को भी खो देंगी वही इस बात को लेकर नेस वाडिया से एक बहुत बड़ी बहस भी हो गई
इसे भी पड़े : IPL 2025 के लिए 6 टीमों के नए कप्तान मेगा ऑक्शन से पहले हुए ऐलान
BCCI के कुछ सोर्से ने कहा :
शाहरुख़ खान ने मेगा ऑक्सन के खिलाफ बहुत गुस्से में आवाज उठाई एक समय तो ऐसा भी माना जा रहा था की KKR के मालिक की रिटेंशन की संख्या को लेकर PBKS के सह मालिक नेस वाडिया के साथ तीखी बहस हो रही थी ..
हाला कि इस मीटिंग के बाद नेश वाडिया ने शाहरुख़ के साथ किसी विवाद को लेकर भी इंकार किया उन्होंने ये भी कहा की मै शाहरुख़ को 25 साल से ज्यादा समय से जनता हू यह कोई विवाद नही है हर किसी ने अपना पक्छ रखा और अपने विचार थे अंत में आपको हर स्टेक होल्गर को भी देखना होंगा और वही करना होंगा जो सब के लिए अच्छा हो ये सबसे जरुरी है
इसे भी पड़े : IPL 2025 मेगा ऑक्शन कब होगा और रिटेंशन प्लेयर्स & RTM
दिल्ली कैपिटल के मालिक पार्थ जिंदल ने कहा :
मीटिंग के बाद दिल्ली कैपिटल के मालिक पार्थ जिंदल ने भी बात की थी बात ज्यादा रिटेंशन के खिलाफ है और उन्होंने कहा की मुझे आश्चर्य हुआ की वह पर इस बात को लेकर बहस हुई की मेगा ऑक्सन होना चाहिए या नही कुछ लोगो ने कहा की मेगा ऑक्सन बिलकुल भी नही होना चाहिए सिर्फ मिनी ऑक्सन होना चाहिए मै इससे सहमत नही हू मुझे लगता है की ये सबको बराबर मौके भी देता है और ये सबके लिए बहुत बढ़िया है ये आईपीएल को वो बनता है जो वो है ये इसको प्रतिस्पर्धी बनता है जो हम समझ रहे है वो ये है की टीम के मालिक ऑक्सन नही चाहते है ये कुछ ही मालिक है
इम्पैक्ट प्लेयर के बारे में भी कहा है की कुछ लोगो को ये चाहिए क्योकि इससे युवा खिलाडियों को आईपीएल में खिलने का मौका भी मिलता है कुछ लोग ये नही चाहते की इससे इंडियन क्रिकेट में आल राउंडर की ग्रोथ पर भी असर पड़ता है तो इस पर मिक्सड रिएक्सन भी है मै दूसरी बात से सहमत भी हू मुझे ये नही चाहिए मै गेम को ऐसा ही चाहता हू जैसा वो है 11 वर्सेस 11 मुझे लगता है की आल राउंडर भी बहुत जरुरी है आपके पास बहुत सरे खिलाड़ी है जो आईपीएल में बोल्लिंग या बैटिंग नही करते इसी रुल के चाकर में जोकि इंडियन क्रिकेट में सही नही है |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है