शिखर धवन ने नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) में मचाया धमाल, जानिए गब्बर का तूफानी कमबैक कैसा था

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

जी हां, शिखर धवन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी क्रिकेट से उनको आप दूर नहीं रख सकते जहां भी रहते हैं गब्बर छाते रहते हैं गब्बर दहाड़ता है जहां भी जाता है तो एक बार फिर से गब्बर ने शानदार गब्बर वाली पारी खेली है मैच भी जिताया है और बताया है कि भाई अभी भी इस गब्बर में क्रिकेट बाकी है भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से वो संन्यास ले चुके हैं लेकिन फिर भी जो यह छोटी-छोटी लीग्स होती हैं उसमें वह खेलते रहेंगे और तूफान मचाते रहेंगे ऐसा ही तूफान उन्होंने मचाया है नेपाल प्रीमियर लीग में।

शिखर धवन का शानदार कमबैक

एनपीएल में शिखर धवन एलपीएल में करनाली एक्स टीम का हिस्सा है एनपीएल के पहले मैच में वो 14 ही रनों पर आउट हो गए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार कमबैक किया और दूसरे मैच में उनका गब्बर वाला अंदाज देखने को मिला। धवन ने काठमांडू गुरखास के खिलाफ खेले गए मैच में जमकर चौके लगाए और 72 रनों की नॉटआउट पारी खेली। उनकी इस पारी में उन्होंने 51 गेंदों का सामना किया और लगभग 142 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए। इस दौरान चार चौके लगाए और पांच गगन चुंबी लगाए।

इसे भी पड़े : आईपीएल 2025 शेड्यूल: जानिए पहला मैच, टीमों में बड़े बदलाव

शिखर धवन ने नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) में मचाया धमाल, जानिए गब्बर का तूफानी कमबैक कैसा था

फैंस के लिए खुशखबरी

शिखर धवन के फैंस खुश हो गए भाई कि गब्बर एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर आया और गब्बर एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर ना सिर्फ आया बल्कि छाया। क्योंकि आखिरी बार शिखर धवन को उनके फैंस ने 9 अप्रैल को देखा था जब आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से उन्होंने मैच खेला था यानी कि लगभग आठ महीने बीत चुके हैं और शिखर धवन क्रिकेट के मैदान से बाहर थे। लेकिन अब कम से कम वापस आए हैं तो उनके फैंस को उनका गब्बर वाला अंदाज देखने को मिला है।

शिखर धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

आपको बता दें शिखर धवन ने टीम इंडिया की ओर से कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2315 रन बनाए हैं, 167 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 6793 रन बनाए हैं और 68 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 1769 रन बनाए। यानी कि इंटरनेशनल क्रिकेट में गब्बर के लगभग लगभग 10000 के करीब रन हैं। अब हालांकि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं तो ऐसे ही छोटी-मोटी लीग्स में आपको व खेलते हुए नजर आएंगे।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment