रोहित का विकल्प बनेगे शुभमन गिल कप्तान बनते ही किया बड़ा ऐलान पूरी बात जानिए

रोहित का विकल्प बनेगे शुभमन कप्तान बनते ही किया ऐलान जिसने सुना वो भी हुआ हैरान जी हां टी20 वर्ल्ड कप की जीत के साथ ही कप्तान रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली ये दोनों ने ही टी20 फोर्मेट से अब हमेश के लिए कर दिया है सन्यास का ऐलान कर दिया है अब ऐसे में टीम इंडिया भविष्य की तरफ देख रही है तो रोहित और विराट जैसे सीनियर खिलाडियों में सेट होने के लिए जुड़े है शुभमन गिल ने अब बहुत बड़ा ऐलान भी कर दिया है तो वही खास बात ये भी है की जिम्बाम्बे दौरे पर कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने अब ये दावा भी थोक दिया है

और उनके इस दावे को दूर की और भी जोड़ा जा रखा है की एक तरह से ये इशारा देना चाहते है की वो टीम इंडिया में होने वाले 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसा ही करना चाहते है ,तो अब क्या है शुभमन गिल का दावा कैरसे वो रोहित का विकल्प बनना चाहते है इस के बारे में मै इस आर्टिकल में आपको बताता हु |

इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में मिलर के कैच को लेकर पहली बार बोले सूर्यकुमार

शुभमन गिल के किया ऐलान :

1321139 shubhman 5

तो दरसल जिम्बाम्बे के खिलाफ होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करते हुए अपनी एक इक्छा भी जाहिर की है वही गिल के कहा है की वो टी20 फार्मेट में ओपनिंग करना चाहते है ,जैसा की आप सभी को पता ही होंगा की टीम इंडिया को जिम्बाम्बे के खिलाफ 5 टी20 सीरीज भी खेलनी है अब ऐसे में शुभमन चाहते है की वो टीम इंडिया के लिए पारी का भी आगाज करते नजर आयेगे उस सीरीज को लेकर उन्होंने दावा किया है

प्रेश कांफ्रेंस में शुभमन गिल का दावा :

प्रेश कांफ्रेंस में शुभमन गिल ने दावा किया है की वो विराट और रोहित की तरह ही पारी का आगाज करते नजर आने वाले है वही ये भी कहा है की मुझे लगता है की रोहित भाई ओपनिंग बल्लेबाज थे और विराट भाई ने भी इस वर्ल्ड कप में पारी का आगाज किया मेने टी20 में भी पारी का आगाज किया है इसलिए मुझे लगता है की मै टी20 में ओपनिग बलेबाज की भूमिका निभान चाहुगा

अब इस को देखते हुए ऐसा नही है की शुभमन गिल विराट और रोहित की बराबरी करना नही चाहते है और शुभमन गिल ने कहा भी है की उनका फोकस सिर्फ खेल में ही है और वो ऐसा कुछ नही बनाना चाहते है जिससे उनके खेल में कोई दबाव आये ,दबाव और अपेचाये मुझे लगता है की ये हमेश रहते है विराट भाई और रोहित भाई ने जो हासिल किया है

उसे मै हासिल करने या उस तक पंहुचने की कोसिस करुगा तो यह मेरे लिए बहुत मुस्किल होंगा हर खिलाड़ी का अपना एक उद्देश्य होता है जहा वह पहुचना चाहता है यही दबाव है अगर आप वहा पहुचना चाहते है जहा दुसरे लोग पहुच चुके है तो आप पर अधिक दबाव भी होंगा वही शुभमन गिल का टी20 में प्रदर्शन देखे तो कुछ इस तरह का भी रहा है |

शुभमन गिल का T20 में प्रदर्शन :

shubman gill fly 1697001779 1
मैच रन बेस्ट औसत स्ट्राइक रेट 100/50
14 335 126*25.76 147.57 1/1

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment