हेल्लो मेरे दोस्तों कैसे है आप सभी लोग मै उम्मीद करता हू की आप सभी लोग अच्छे ही होने तो जैसा की आप सभी को पता ही है की आईपीएल को लेकर हर दिन कुछ बड़ी अपडेट देखने को मिलती है तो वही आज के दिन भी आईपीएल को लेकर आईपीएल की सभी बड़ी बड़ी टीमो की तरफ से क्रिकेट जगत की तरफ से कुछ बड़ी अपडेट निकल के सामने आ रही है तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है उन सभी अपडेट के बारे में जानिए
IPL 2025 को लेकर कुछ बड़ी अपडेट
अपडेट 01. LSG टीम
LSG की टीम की तरफ से अपडेट निकल के आ रही है की इनकी टीम की तरफ से रिटेंशन और ऑक्सन को लेकर कुछ बड़ी बड़ी अपडेट देखने को मिली है जिसमे अब ये भी पूरी तरह से कन्फर्म हो चूका है की lsg की टीम की तरफ से के एल राहुल रिलीज हो चुके है तो वही इनकी टीम की तरफ से निकोलाश पूरण को 18 करोड़ में रिटेन की है इसके बाद रवि बिश्नोई को 14 करोड़ और मयंक यादव को 11 करोड़ में रिटेन करने वाली है
अपडेट 02. स्टार स्पोट्स
इसके बाद बात करे तो एक और बड़ी अपडेट निकल के सामने आ रही है जिसमे स्टार स्पोट्स की तरफ से है की जहा पर 31 oct को इसकी प्रोसेस लाइव दिखने को मिलने वाली है
अपडेट 03. भारतीय टीम
भारतीय टीम की तरफ से ये अपडेट निकल के आ रही है जिसमे न्यूजीलैंड की टीम के साथ इस टेस्ट सीरिज को हरने के बाद अब WTC के फ़ाइनल में जाने के चांस अब भारत के बहुत की कम हो चुके है अब ऐसे में भारत को 6 में से 4 टेस्ट मैच को जितना होंगा
इसे भीं पड़े : टीम इंडिया के लगातार ख़राब प्रदर्शन से ‘कोच’ गौतम गंभीर पर उठ रहे हैं सवाल
अपडेट 04. मयंक यादव
मयंक यादव की तरफ से अपडेट निकल के आ रही है जहा पर आईपीएल में एक शानदार परफार्मेंस के अब अब ये उसके बाद बहुत ही लम्बे समय तक इंजर्ड होते हुए दिखे है इसके बाद भारत की टीम में इनका डेब्यू भी हुआ था लेकिन अब ये एक बार फिर से इंजर्ड हो चुके है ऐसे में देखा जाये तो इन्होने 8 से 10 मुकबले ही खेले है और अब ये भी बताया गया है की ये 3 महीने के लिए आउट भी हो चुके है
अपडेट 05. पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान की टीम की तरफ से भी अपडेट निकल के आ रही है की इस बार पाकिस्तान की टीम का वाईट बल क्रिकेट में इनका परफर्मेंस बहुत ही ज्यादा खराब देखने को मिला है हाला की होम सीरिज में इंग्लैंड को हराया है
अपडेट 06. SRH टीम
srh की टीम की तरफ से भी अपडेट निकल के आ रही है की जिसमे अब ये भी बताया जा रहा है की भुवनेश कुमार को srh की टीम ने रिलीज का दिया है
अपडेट 07. रिटेंशन
रिटेंशन को लेकर भी बड़ी अपडेट निकल के सामने आ रही है की जिसमे csk की टीम ने ऋतुराज गायकवाड ,मथिशा पथिराना ,रविन्द्र जडेजा और MS धोनी को रिटेन कर चुकी है ,तो ऐसे में ये आईपीएल को लेकर कुछ बड़ी अपडेट निकल के आ रही थी
मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है