ICC के नियम अनुसार सेमीफाइनल नही सीधे फाइनल खेलेगी टीम इंडिया, जानिए कैसे

सेमीफ़ाइनल ही नही बलके सीधे फ़ाइनल खिलेगी टीम इंडिया जी हां ICC का एक ऐसा नियम है जिससे टीम इंडिया को डबल फायदा हो सकता है अब ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में तो पंहुच चुकी है लेकिन अब शयद सेमीफ़ाइनल में ये मुकाबला ना हो और सीधा टीम इंडिया फ़ाइनल में पहुच जाये ,मुकबला सेमीफ़ाइनल में अब इस लिए भी नही हो सकता है क्योकि बारिश का साया जो है वो इस मुकाबले में मंडरा रहा है

अब सेमीफ़ाइनल 2 में इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ होना है 27 जून को रात 8 बजे भारतीय समय अनुसार ये मुकबला होना है और ये मुकाबला GUYANA में होना है लेकिन अब यह की जो मौसम रिपोर्ट है वो इंडिया के फेवर में है और ICC का नियम भी अब ऐसा लगता है की इंडिया के लिए ही बना है क्योकि बारिश की वजह से बहुत कुछ बिगड़ जायेगा

मौसम का हाल और नियम :

गुयाना में बारिश के आसार है और वही 27 जून को 88 %चांस बारिश के है ले यह भारत में तो आप रात 8 बजे ये मुकाबले देखने वाले है लेकिन वेस्ट इंडीज में सुबह 10:30 बजे से मुकबले शुरू हो जाते है तो अब ऐसे में वह पर चांस बहुत ज्यादा दिख रहे है ,तो वही बारिश के कारण मैच वॉशआउट हो सकता है

वही अब इस सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नही है ICC ने इस दुसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नही रहा है और अब इसी का फायदा टीम इंडिया को होने वाला है ,वही अब मैच रद्द हुआ तो भारत सीधा फ़ाइनल खेलेगा ,वही हम सब ने भी देखा है की भारत अपने ग्रुप में नंबर one टीम रही है

इंग्लैंड अपने ग्रुप में नंबर 2 टीम रही है वही साऊथ अफ्रीका कि टीम नंबर one में थी ,वही टीम इंडिया को नंबर one होने का फायदा भी मिलने वाला है और ये फायदा भी ऐसा है की इससे आपको डबल फायदा मिलने वाला है सीधा फ़ाइनल की टिकिट मिलने वाली है

ICC के इस मैच के लिए रिजर्व डे नही रखा गया है तो ऐसे में मैच नही होता है तो आपको फिर भी 250 मिनट का और समय दिया जायेगा फिर भी मैच नही होता है तो फिर अपने ग्रुप में जो भी टीम टॉप में रही है उसको फ़ाइनल की टिकिट दी जाएगी ऐसे देखा जाये तो टॉप में तो टीम इंडिया ही रही थी तो टीम इंडिया सीधा फ़ाइनल में जाएगी क्योकि ये जो भी है ICC का नियम है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment