टी20 2024 के बाद अब सभी की निगाहे है चैंपियन ट्रॉफी 2025 पर और टीम इंडिया के नए कौच गौतम गंभीर पर जिम्मेदारी होंगी की टी20 वर्ल्ड कप वाला जादू इस बार फिर से चैंपियन ट्रॉफी में भी दिखने को मिलेगा और इसके लिए टी20 से कुल 5 प्लेयर को वनडे सेट अप में ला सकते है ये वो नाम है जिन्होंने जिम्बाम्बे के खिलाफ दुसरे मैच में अच्छा किया और पिछले कुछ सालों से आईपीएल में भी अच्छा करते आ रहे है ,तो अब वो कौन है किसका है वो नाम कौन वो खिलाड़ी होने वाले है आज के इस लेख से जानते है
गौतम गंभीर इन 5 खिलाडियों को लायेगे वनडे में :
1 . अभिषेक शर्मा
इस लिस्ट में तो सबसे पहला नाम है अभिषेक शर्मा का जिन्होंने अपने दुसरे ही टी20 में एक शानदार 100 रन की पारी खेली थी जिम्बाम्बे के खिलाफ, उन्होंने 45 से 46 गेंद में ही 100 रन बनाये थे और उन्होंने ये दावा भी थोक दिया है की उन्हें वनडे क्रिकेट के लिए और ये भी कहा है की मुझे अब वनडे क्रिकेट भी खिलाओ तो अब इसमें अभिषेक शर्मा का नाम है जिसे टी20 से वनडे में लाना चाहते है गौतम गंभीर
इसे भी पड़े : जिम्बाम्बे दौरे को लेकर नई टीम इंडिया में आया नया रोहित
2. रिंकू सिंह
वही अब इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है रिंकू सिंह का ये खिलाड़ी जब भी खेलता है जहा भी खेलता है अपने बल्ले से कुछ बड़ा शानदार ही करता है वही जिम्बाम्बे के खिलाफ भी हमें देखने को मिला है इनको टी20 वर्ल्ड कप में नही खिलाया but जैसे ही टी20 में आये playing 11 में मौका मिला तो इन्होने शानदार पारी खेली थी |
3. ऋतुराज गायकवाड़
ऐसे में इस लिस्ट में एक नाम और शानदार है ऋतुराज गायकवाड़ का जिन्होंने आईपीएल में csk के खिलाफ अच्छा किया और उन्होंने जिम्बाम्बे के खिलाफ जो दूसरा मुकाबला हुआ था वह पर भी उन्होंने एक शानदार पारी का प्रदर्शन किया था |
तो ये वो तीन खिलाड़ी है गौतम गंभीर की नजर इस तीन खिलाड़ी में रहेगी ही वो चाहते है की इनको टी20 में लगातार मौके दो फिर इनको वनडे के दरवाजे खोल दो और कुछ सीनियर खिलाडियों को एक दो दिन का रेस्ट देना हो तो वो भी दे सकते है तो अब ये वो तीन बल्लेबाज है अब इसमें दो नाम और आते है उनके बारे में भी जानते है |
4. रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई का लक थोडा खराब रहा था क्योकि वो टी20 वर्ल्ड कप में नही खेल पाए थे वर्ना उनका जो परफोर्मेस जो रहा है वो बहुत ही अच्छा रहा है जब भी जहा भी इनको मौका मिला है बहुत अच्छा किया है लेकिन अब जब जिम्बाम्बे के खिलाफ मौका मिला है तो तो ये बहुत अच्छा कर रहे है एक लैग स्पीनर की जो कमी होती है वो रवि बिश्नोई पूरी कर सकते है |
5. आवेश खान
इस लिस्ट में आवेश खान का भी नाम आता है क्योकि जैसा की आप सभी को पता ही है की मोहम्मद शमी काफी समय से इंजर्ड है तो अब ऐसे में आवेश खान उनकी जगह का एक अच्छा विकल्प भी बन सकते है अभी जिम्बाम्बे के खिलाफ भी अच्छा करते दिख रहे है , तो अब ऐसे में ये वो 5 नाम है और गौतम गंभीर की नजर इन में रहने वाली है टी20 के बाद वनडे में इनको लाया जाये |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है