भाई साहब, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की T-20 सीरीज के लिए इंडिया की टीम का ऐलान हो चुका है, और इस बार की लिस्ट देखकर फैन्स थोड़े हैरान-परेशान हो सकते हैं। टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद इंडिया सीधे T-20 मोड में आ जाएगी, और इस बार जो टीम चुनी गई है, उसमें कुछ बड़े नाम नहीं हैं, लेकिन कुछ नए चेहरों को जबरदस्त मौका मिला है।
सीनियर प्लेयर्स नहीं
सबसे बड़ी खबर ये है कि सीनियर प्लेयर्स जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस T-20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह यशस्वी जैसवाल और शुभमन गिल की नई ओपनिंग जोड़ी तैयार की गई है। और सुनिए, शुभमन गिल को तो टीम का वाइस-कैप्टन बना दिया गया है। यानि T-20 में अब ये दोनों खिलाड़ी ही ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे।
संजू सैमसन का जलवा जारी
अब बात करते हैं उस प्लेयर की, जो अपने फॉर्म से हर किसी को दीवाना बना रहा है। जी हां, संजू सैमसन! पिछले कुछ T-20 मैचों में संजू ने तीन जबरदस्त शतक लगाए हैं, और इसी वजह से उन्हें इस सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है। भाई, जिस फॉर्म में ये खिलाड़ी है, इंग्लैंड के खिलाफ तो कुछ अलग ही देखने को मिलेगा।
इसे भी पड़े : 22 साल के सैम अयूब ने तोड़ा विराट और सचिन का रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा बाहर, SKY को Captaincy
अब जरा टीम के सबसे चौंकाने वाले फैसले पर नजर डालते हैं। अभिषेक शर्मा को इस बार टीम से बाहर कर दिया गया है। पिछले 10 T-20 मैचों में उनका परफॉर्मेंस खास नहीं रहा, और इसी वजह से सेलेक्टर्स ने उन्हें ड्रॉप कर दिया। वहीं, सूर्यकुमार यादव यानी SKY को T-20 टीम का कप्तान बना दिया गया है। प्लान ये है कि 2026 T-20 वर्ल्ड कप तक टीम की कप्तानी उनके हाथों में रहेगी।
हार्दिक पांड्या की वापसी
हार्दिक पांड्या भी इस बार T-20 सीरीज का हिस्सा होंगे। वो पांच T-20 और तीन ODI मैच खेलेंगे। उनके अलावा रिंकू सिंह और रियान पराग को भी टीम में मौका मिला है। खास बात ये है कि रियान पराग चोट से उबरकर अब पूरी तरह फिट हो गए हैं और उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।
स्पिन और ऑलराउंडर्स का कमाल
टीम में शिवम दुबे, अक्षर पटेल और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी जगह दी गई है। ये फैसला पूरी तरह से 2026 T-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सेलेक्टर्स ने हर पहलू को देखकर ये टीम तैयार की है।
ये सीरीज सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ जीतने के लिए नहीं, बल्कि 2026 T-20 वर्ल्ड कप की तैयारी का हिस्सा है। सेलेक्टर्स ने विजन तैयार कर लिया है और इंग्लैंड के खिलाफ ये सीरीज उस रोडमैप की पहली सीढ़ी है।
तो दोस्तों, आपको क्या लगता है? ये टीम इंग्लैंड के खिलाफ कैसा परफॉर्म करेगी? क्या SKY की कप्तानी इंडिया को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी? और संजू-सूर्या की जोड़ी धमाल मचाएगी या नहीं?
मैं एक ग्रामीण क्रिकेटर हु और क्रिकेट के बारे में लिखना मेरी हॉबी है और मै cricketyukti.in का लेखक हूं, इस ब्लॉग पर लेखों के माध्यम से खेल के प्रति अपना प्यार साझा करता हूं। मेरे साथ जुड़ें क्योंकि मैं क्रिकेट की दुनिया से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ यहाँ अपडेट करता रहता हूँ