श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया के नए हैड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल शुरू हो जाएगा, पहले टी20 खेलने है उसके बाद वनडे मुकाबले खेलने है लेकिन अब हर कोई यही जानना चाहता है की जब गौतम गंभीर टीम इंडिया की कोचिग करेगे तो वो टीम को कैसे चलायेगे हमने लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से देखा था जब वो उस टीम के मेंटोर थे ,फिर जब वो KKR में आये बतौर मेंटोर तो उन्होंने KKR की टीम को चैम्पियन बना दिया
टीम इंडिया में चलेगा गौतम गंभीर का ये फार्मूला
टीम इंडिया के हैड कोच है तो वही टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने बहुत बड़ा खुलासा किया है और ये भी बता दिया है की वो टीम इंडिया को कैसे चलायेगे उनका फार्मूला क्या है और आखिरकार उनका उदेश्य क्या है ,दरअसल ये खिलाड़ी और कोई नही बल्कि जिम्बाम्बे दौरे पर गए आवेश खान है जिन्होंने गौतम गंभीर के बारे में बताया है क्योकि आवेश खान खुद गौतम गंभीर के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स में वक्त गुजार चुके है
कैसे चलेगी टीम इंडिया ? (आवेश खान ने कहा)
मैने उनसे जो कुछ भी सिखा ,वह इस मानसिकता के बारे में है की आपको हमेशा अपने प्रतिदव्न्धी से बेहतर प्रदर्शन करना है और अपना शत प्रतिशत योगदान देना चाहिए वह टीम बैठको और आमने सामने की बातचित में बहुत कम बोलते है लेकिन क्या करना है इसको लेकर अपनी बात स्पस्ट रूप से रखते है वह आपके सामने कुछ चुनौती रखते है और खिलाडियों को भूमिका शौपते है वह हमेश टीम कोच रहे है वह हर हाल में जितना चाहते है और वह चाहते है की हर खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत योगदान दे
इसे भी पड़े : चैम्पियन ट्रॉफी 2025 को लेकर फाइनल हुई टीम इंडिया
तो अब जब भी हमने गौतम गंभीर को मैदान में देखा है वो बहुत एग्रेशिव रहते है लेकिन जब डगाउट में रहते है तो बहुत शांत रहते है उनको जब हमें लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटोर थे तो देखा था वो विराट कोहली के साथ लड़ते हुए दिखे थे और जो जितने वाला एटीटयुट है वो हमें KKR में देखा था और अब सभी का यही माना जारा है की टीम इंडिया जब गौतम गंभीर के युग में अपना एक आगाज करेगी तो एक नई टीम इंडिया देखने को मिलने वाली है
नई टीम नए नए कप्तान
क्योकि अब जो रुझान सामने आ रहे है की टी20 की कप्तानी हार्दिक पंड्या को मिल जाएगी वही अब वनडे की जो कप्तानी है वो के एल राहुल को मिल गए और जो टेस्ट की कप्तानी है वो तो अभी रोहित शर्मा ही करेगे और जब वो वापस आयेगे तो वनडे की भी कप्तानी रोहित शर्मा ही करेगे ,तो अब जो है की टीम पूरी बदल जाएगी टीम के कप्तान है फ़ॉर्मेट में बदल जाएगे वही टीम के कोच भी नए है तो ऐसे में टीम इंडिया एक अलग ही एटीटयूड में देखने वही है वही अब गौतम गंभीर के 5 बड़े मिशन पर नजर डाले कुछ इस तरह है
गौतम गंभीर के 5 बड़े मिशन पर नजर :
2025 | चैम्पियंस ट्रॉफी |
2025 | WTC |
2026 | टी20 वर्ल्ड कप |
2027 | 50 ओवर वर्ल्ड कप |
2027 | WTC |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है