जैसा की आप सभी लोग देख ही रहे होंगे की साल में क्रिकेट पर क्रिकेट होते ही रहते है हमें एक से बड के एक मैच देखने को मिल रहे है और हर समय कोई न कोई लीग चलते ही रहती है अगर आप क्रिकेट देखते है और फेंटसी एप या बेटिंग से पैसे कमाना चाहते और मैच की भाविस्यवानी देखना चाहते है तो आपको आज के मैच की पिच रिपोर्ट जानना चाहिए साथ हि मौसम की जानकारी भी होनी चाहिए, तभी आप सही प्रेडिक्ट कर पाएंगे तो चलिए आज के इस आर्टिकल में मै आपको टुडे मैच पिच रिपोर्ट के बारे में बताता हूँ
आज का क्रिकेट मैच (Aaj ka Cricket Match)
मैच | AUS vs IND 1st टेस्ट Match |
Series | border gavaskar trophy 2024 |
दिनांक | 22/11/2024 |
समय | 7:30 AM (IST) |
स्टेडियम | optus stadium, perth |
इसे भी पड़े : बिक गई कोहली-राहुल की जर्सी रोहित-धोनी का बल्ला भी नीलाम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बिच कल से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है तो ऐसे में ये मैच पर्थ के मैदान में होने वाला है तो आज हम बात करते है पर्थ मैदान की पिच रिपोर्ट किस तरह की देखने को मिलने वाली है वही बात करते है की इस पिच में किस तरह के अभी तक रिकॉड्स भी देखने को मिले है तो चलिए देखते है पर्थ स्टेडियम की पिच किस तरह की है
आज के मैच की पिच रिपोर्ट 2024
पर्थ के स्टेडियम की पिच की बात करे तो यह पिच तेज़ गेंदबाज़ी के लिए अनुकूल मानी जाती है. दरअसल यह पिच काली मिटटी की बनी है जिसकी वजह से तेज़ गेंदबाजों को उछाल और गेंद को स्विंग कराने में सहायता मिलती है, यही कारण है की इस पिच पर शुरूआती ओवर्स में बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ता है.
जैसे-जैसे मैच आगे बड़ता जाता है पिच में दरारें देखने को मिलती है जो की स्पिन गेंदबाज़ी को अनुकूल बना देती है और पिच में असमान उछाल देखने को मिलती है जिसके कारण बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा कठिन हो जाता है लेकिन मैच के तीसरे-चौंथे दिन तक पिच में उछाल कम हो जाती है और बल्लेबाजों को पिच से मदद मिलती है.
इस मैच में मौसम कैसा रहेगा (weather Report)
मौसम पिच के व्यवहार पर हमेशा प्रभाव डालता है, मैच के दौरान पर्थ में मौसम क्लाउडी रहेगा. लगभग 20 kmph की गति से हवा चलेगी एवम् बारिश होने की भी थोडी-बहुत संभावनाएं रहेंगी. तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
इसे भी पड़े : नहीं लगेगा पैसा अब बिलकुल फ्री में देखे भारत की ये 4 बड़ी सीरीज
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है