कल का मैच की पिच रिपोर्ट के बारे में बात करे तो कल का मैच अफगानिस्तान VS जिम्बाम्बे के बिच होने वाला है जोकि ये मैच Harare Sports Club, Harare के मैदान पर होने वाला है तो इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको इस मैदान की पिच के साथ साथ वेथर रिपोर्ट की भी बात करने वाले है तो चलिए जानते है अफगानिस्तान VS जिम्बाम्बे के मैच जोकि Harare Sports Club, Harare स्टेडियम में होने वाला है इसकी पिच रिपोर्ट क्या कहती है आइये जानते है
Tomorrow Match Pitch Report in Hindi
Harare Sports Club, Harare स्टेडियम की पिच समतल पिच देखने को मिलती है जोकि बल्लेबाजो के साथ साथ गेंदबाजो को भी अच्छी खासी मद्दत प्राप्त कराती है इसके साथ साथ इस पिच में थोड़ी बहुत घास भी देखने को मिलती है जोकि तेज गेंदबाजो को स्विंग करने में मद्दत भी मिलती है शुरूआती कुछ ओवर में यह पर तेज गेंदबाज को ज्यादा मद्दत देखने को मिलती है
इस ग्राउंड पर अब तक 46 टी-20 मैच खेले गए है जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 27 मैच जीतें हैं, जबकि चेजिंग करने वाली टीम ने सिर्फ 19 मैच ही जीते है औसत स्कोर 160 रन का रहा है, लेकिन अगर हम पिछले मैचों की बात करें, तो कभी 150 से नीचे के स्कोर भी बने है सबसे ज्यादा स्कोर 234 रन का बना है, और जिंबाब्वे का सबसे कम स्कोर 99 रन का रहा है
इसे भी पड़े : Harare Sports Club Pitch Report जानिए
टेस्ट मैच के आंकड़े
कुल मैच | 39 |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम द्वारा जीते गए मैच | 18 |
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम द्वारा जीते गए मैच | 12 |
औसत 1st इंनिंग्स स्कोर | 328 |
औसत 2nd इंनिंग्स स्कोर | 311 |
औसत 3rd इंनिंग्स स्कोर | 246 |
औसत 4th इंनिंग्स स्कोर | 147 |
सबसे बड़ा स्कोर | 600/3 (139 ओवर) RSA vs ZIM |
सबसे कम स्कोर | 59/10 (29.4 ओवर) ZIM vs NZ |
इसे भी पड़े : Kingsmead Durban Pitch Report जानिए
वनडे मैच के आंकड़े
कुल मैच | 193 |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम द्वारा जीते गए मैच | 88 |
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम द्वारा जीते गए मैच | 99 |
औसत 1st इंनिंग्स स्कोर | 230 |
औसत 2nd इंनिंग्स स्कोर | 196 |
सबसे बड़ा स्कोर | 408/6 (50 ओवर) ZIM vs USA |
सबसे कम स्कोर | 35/10 (18 ओवर) ZIM vs SL |
सबसे बड़ा चेज | 328/3 (46.4 ओवर) RSA vs AUS |
सबसे कम स्कोर डिफेंड | 129/10 (32.4 ओवर) ZIM vs AFG |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है