सेमीफाइनल में दो टीमें आई टीम इंडिया की कहा और किससे होंगी लड़ाई जी हां तो अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुच चुकी है ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला हो चूका है उसके बाद तो तस्वीरे और साफ हो जाएगी लेकिन अभी की बात करे तो सेमीफाइनल में 3 टीमें पहुच चुकी है अब वो 3 टीमें पहुंची है ग्रुप 2 से वेस्ट इंडीज को हरा के साऊथ अफ्रीका पहुची है वही इंगलैंड भी अब सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हो चुकी है अब टीम इंडिया ने भी क्वालीफाई कर ली है
T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 2 टीमें आई
वही अब टीम इंडिया नंबर one में रहती है तो कुछ दिक्कत हो सकती है वही नंबर 2 में रहती है तो कुछ ना कुछ उनको फायदा भी हो सकता है तो अब ICC ने सेमीफाइनल का जो फ़ॉर्मेट बनाया है वो कुछ इस तरह से है देखिये
सेमीफाइनल में किससे होंगा मैच :
ग्रुप 1 | ग्रुप 2 |
NO.1 | साऊथ अफ्रीका |
NO.2 | इंग्लैंड |
पहला सेमीफाइनल
पहला सेमीफाइनल कौन सी टीम के साथ होंगा तो आपको बताये तो पहला सेमीफाइनल साऊथ अफ्रीका VS ग्रुप 1 की नंबर 2 में रहने वाली टीम के साथ होंगा
मैच | साऊथ अफ्रीका VS NO. 2 |
तारीख | 26 जून |
समय | 6:00 AM (इंडिया के समय अनुसार) |
वेन्यु | TAROUBA ,WI |
दूसरा सेमीफाइनल
मैच | इंग्लैंड VS भारत |
तारीख | 27 जून |
समय | 8:00 PM (इंडिया के समय अनुसार) |
वेन्यु | GUYANA ,WI |
अब इंग्लैंड के खिलाफ मुकबला है तो टेंसन भी बड चुकी है क्योकि पिछली बार ही इंग्लैंड ने ही इंडिया को 10 विकेट से हरा कर फ़ाइनल में जाने से रोका था इंडिया को बहार का रास्ता दिखाया था सब मायूस थे रो पड़े थे और अब एक बार फिर से इंगलैंड के खिलाफ मुकाबला टीम इंडिया का हो सकता है जो अब बहुत बड़ा टेंसन है टीम इंडिया के लिए ,वही अब टीम इंडिया नंबर 2 में रहती है तो वो साऊथ अफ्रीका के साथ भीड़ सकती है
तो अब ऐसे में मुकाबले जो है वो बदलते हुए नजर आने वाले है ,तो अब ऐसे में देखना बहुत दिलचस्प होने वाला है की भारत के समने कौन सी टीम आती है कौन सी टीम भिड़ने वाली है टीम इंडिया से लेकिन जो भी टीम आये इंडिया का जो सेमीफ़ाइनल होने वाला है वो दूसरा ही सेमीफाइनल होंगा |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है