हादसे में मां-बाप को गवाया, इंडिया के लिए तूफानी शौ बनाया, कौन है 17 साल का मोहम्मद अमान? इस समय यूएई में अंडर-19 एशिया कप खेला जा रहा है, और इस टूर्नामेंट में हिंदुस्तान को मिल गया है मोहम्मद अमान। वह मोहम्मद अमान जो आगे चलकर भारत के लिए बड़े-बड़े शौ बना सकते हैं, बड़ा धमाका कर सकते हैं, जिसकी झलकियां उन्होंने जापान के खिलाफ अंडर-19 मुकाबले में दिखाई।
तूफानी पारी: 122 रनों का शतक
मोहम्मद अमान ने इस मैच में 118 गेंदों पर 122 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली और इस पारी के साथ उन्होंने अपनी कप्तानी को भी शानदार तरीके से साबित किया। मोहम्मद अमान सिर्फ 17 साल के हैं और अंडर-19 टीम के कप्तान हैं। उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए ये शतक बनाया।
इसे भी पड़े : विराट कोहली ने दर्ज की ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम
![IND vs JAP U19 : भारत ने जापान को 211 रन से हराया, तो वही कप्तान ने शतक लगाकर बना डाला इतिहास? 4 IND vs JAP U19 : भारत ने जापान को 211 रन से हराया, तो वही कप्तान ने शतक लगाकर बना डाला इतिहास?](https://cricketyukti.in/wp-content/uploads/2024/12/amaan-1024x576.webp)
दुख भरी कहानी
मोहम्मद अमान की कहानी बहुत ही दुख भरी है। इस बच्चे के सिर से मां-बाप का साया उठ चुका है। उनके पिता 2019 में एक एक्सीडेंट का शिकार हुए थे, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे और उनकी जॉब चली गई। 2023 में उनके पिता का निधन हो गया। 2020 में कोरोना के दौरान उनकी मां का भी निधन हो गया।
Strong batting display from India U19 💪
— BCCI (@BCCI) December 2, 2024
They post a mammoth total of 339/6 🎯
Over to our bowlers 👍
Match Updates ▶️ https://t.co/RaBC2SvGdf
📸 ACC#TeamIndia | #ACC | #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/bVLwE1cA9d
हार नहीं मानी: मजबूत इरादे से करियर को आगे बढ़ाया
इन दुखों के बावजूद मोहम्मद अमान ने हार नहीं मानी और अपने क्रिकेट करियर पर फोकस किया। उन्होंने 8 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और 2016 में अंडर-14 टीम में मौका मिला। 2024 में वह इंडिया अंडर-19 टीम के कप्तान बने और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
मोहम्मद अमान ने यह साबित कर दिया है कि अगर हालात मजबूत हो तो किसी भी मुश्किल को रोका नहीं जा सकता। पूरे देश में अब मोहम्मद अमान के साथ हैं और उनसे भविष्य में भारतीय क्रिकेट का बड़ा स्टार बनने की उम्मीद है।
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है