आज के क्रिकेट जगत में अगर किसी युवा बल्लेबाज की सबसे ज्यादा बात हो रही है तो वह है उर्विल पटेल। इन उर्विल पटेल को आईपीएल के ऑक्शन में तो कोई खरीददार नहीं मिला, लेकिन आईपीएल ऑक्शन के अगले दिन से इन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि सभी फ्रेंचाइजी अपना माथा पीट रही होंगी कि भाई हम ने उर्विल पटेल को क्यों नहीं लिया। क्योंकि ये एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने सबसे बड़ा शिखर हासिल किया है और वर्ल्ड रिकॉर्ड को उड़ाया है।
उर्विल पटेल का तूफानी प्रदर्शन
अगर हम बात करें उर्विल पटेल की तो सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में पूरी तरह से इस समय छाए हुए हैं। तूफानी उर्विल पटेल और पिछले चार टी-20 में ये दो तूफानी शतक लगा चुके हैं। जी हां, पिछले चार टी-20 जो इन्होंने खेले हैं उनमें से इनके दो शतक आ चुके हैं। दो धमाकेदार शतक और दो तूफानी शतक, जिसमें से एक शतक ने तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
इसे भी पड़े : 19 साल के शाहजेब खान ने तोड़ा रिकॉर्ड, क्या बनेगा पाकिस्तान का अगला क्रिकेट सुपरस्टार
28 गेंदों में शतक बनाकर किया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अगर मैं आपको बताऊं, इन्होंने जो कारनामा किया, सबसे बड़ा वो यह था कि 28 गेंदों पर त्रिपुरा के खिलाफ इन्होंने अपना पहला शतक जड़ा। त्रिपुरा के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने सिर्फ 28 गेंदों पर ही 100 बना दिया और ऋषभ पंत का जो बहुत साल पुराना रिकॉर्ड था, उसे धजिया कर दी, उसे तोड़ दिया, उसे फोड़ दिया और ऋषभ पंत से आगे निकल गए सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में डोमेस्टिक क्रिकेट में टी20 में सबसे बड़ा शतक बनाने की रेस में।
तीसरे मैच में भी शतक
और बता दें, उसके बाद इन्होंने अगले मैच में ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन तीसरे मैच में इन्होंने 36 गेंदों पर उत्तराखंड के खिलाफ दूसरा शतक जड़ दिया। यहां पर 36 गेंदों में शतक आया, जबकि उससे पहले 28 गेंदों में शतक आया था। यानी कि शतक बनाने की एक आदत सी पड़ गई है, और जब 100 बनाते हैं तो बड़ी ही कम गेंदों पर 100 बनाते हैं जिससे विरोधी गेंदबाज और विरोधी टीम पूरी तरह से उड़ जाती है।
सबसे तेज शतक की लिस्ट में टॉप पर उर्विल पटेल
और सबसे तेज शतक की लिस्ट में ये टॉप पर आ गए हैं। जी हां, जो सबसे तेज शतक बनाने की लिस्ट है, उसमें उर्विल पटेल अब पूरी तरह से टॉप पर आ चुके हैं। सबसे ऊपर ये राज करते हुए नजर आ रहे हैं और इंडिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ 28 गेंदों पर शतक लगाने में।
Urvil patel is on fire mode again 🔥🤯 pic.twitter.com/dPjgUGNGQO
— सही कहा ना? (@sahikahanabihar) December 5, 2024
आईपीएल में मौका – क्या उर्विल पटेल को मिलेगा मौका?
अभिषेक शर्मा ने भी उर्विल पटेल के 28 गेंदों पर शतक के बाद 28 गेंदों पर सेंचुरी बनाई और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। अब ऋषभ पंत से दोनों आगे निकल चुके हैं। ऋषभ पंत ने 32 गेंदों पर शतक बनाया था, लेकिन अब अभिषेक शर्मा और उर्विल पटेल के नाम 28 गेंदों पर 100 है।
अभिषेक शर्मा 14 करोड़ में बिके हैं और सनराइज हैदराबाद के लिए खेलेंगे, जबकि उर्विल पटेल को आईपीएल ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। उर्विल पटेल ने गुजरात टाइटंस के लिए खेला है और उनके पास शानदार शॉट्स हैं। वे अब किसी टीम से आईपीएल खेलने की उम्मीद कर रहे हैं, खासकर अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए।
मैं एक ग्रामीण क्रिकेटर हु और क्रिकेट के बारे में लिखना मेरी हॉबी है और मै cricketyukti.in का लेखक हूं, इस ब्लॉग पर लेखों के माध्यम से खेल के प्रति अपना प्यार साझा करता हूं। मेरे साथ जुड़ें क्योंकि मैं क्रिकेट की दुनिया से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ यहाँ अपडेट करता रहता हूँ