आईपीएल ऑक्शन में ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये में बिक गए, लेकिन एक दिन बाद ही उर्वील पटेल ने टी20 का सबसे तेज शतक लगाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। खास बात यह है कि आईपीएल ऑक्शन में उर्वील पटेल को कोई खरीददार नहीं मिला।
कौन हैं उर्वील पटेल?
उर्वील पटेल भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 28 गेंदों में 100 रन बनाकर ऋषभ पंत का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। पंत ने 2018 में 32 गेंदों में शतक लगाया था। उर्वील पटेल ने त्रिपुरा के खिलाफ 35 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली और टी20 में सबसे तेज 100 लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
आईपीएल ऑक्शन की कहानी
आईपीएल ऑक्शन में किसी भी टीम ने उर्वील पटेल पर बोली नहीं लगाई। अगर यह शतक ऑक्शन से पहले होता तो शायद उन्हें करोड़ों की बोली मिलती। आईपीएल में पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे उर्वील ने साबित किया कि उनके पास बेहतरीन बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का टैलेंट है।
इसे भी पड़े : csk का बाप कौन है
आगे की उम्मीदें
26 साल के उर्वील पटेल के लिए अभी भी मौके खत्म नहीं हुए हैं। अगर वह ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो आने वाले समय में आईपीएल टीमों की नजरें जरूर उन पर होंगी। चोटिल खिलाड़ियों के विकल्प के तौर पर भी उन्हें मौका मिल सकता है।
अभी के लिए कहानी यही है कि ऑक्शन में भले ही उन्हें खरीददार न मिला हो, लेकिन रिकॉर्ड शतक से उन्होंने पूरी क्रिकेट दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है