दुनिया के महानतम खिलाड़ी में से एक विराट कोहली इन दोनों खराब परफॉर्मेंस से जूझ रहे हैं। रन मशीन कोहली का खराब प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में भी जारी है। घरेलू टेस्ट निराशजनक प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी उनके बल्ला खामोश दिखाई दे रहा है। आपको बता दूं कि न केवल उनका बल्ला बल्कि उनकी फील्डिंग भी लय में नजर नहीं आ रही है।
पिछले काफी टाइम से विराट कोहली के द्वारा फील्डिंग में भी कोई खास कमाल नहीं देखा जा रहा है, और वह खासकर कई अहम कैच को मिस कर दे रहे हैं। इसलिए उनके फील्डिंग को लेकर भी कई बड़े सवाल उठ रहे हैं। अब हाल में ही विराट कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है, जो कि अपने आप में एक बड़ी बात है। यदि आप इस खबर के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे।
विराट कोहली ने दर्ज की ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम, बाबर भी इस मामले में छुटे पीछे
आपको बता दूं कि किंग कोहली के नाम एक बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। साल 2022 से लेकर अब तक टेस्ट क्रिकेट में कैच छोड़ने के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड सबसे ज्यादा खराब है। उन्होंने 26 मैचों में 9 कैच छोड़े हैं, जिससे उनका कैच छोड़ने का प्रतिशत 34.61 का रहा है। यह आंकड़ा उन्हें इस लिस्ट में टॉप पर रखता है।
वही इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर है जिन्होंने 27 मौके पर 9 कैच छोरे हैं। उनका प्रतिशत 33.33 है वहीं दक्षिण अफ्रीका के कीगन पीटरसन और पाकिस्तान के बाबर आजम लगातार तीसरी और प्रत्येक स्थान पर हैं।
टेस्ट मैच में कैच छोड़ने का प्रतिशत
विराट कोहली – 26 मौके, 9 कैच छोड़े (34.61%)
डेविड वॉर्नर – 27 मौके, 9 कैच छोड़े (33.33%)
कीगन पीटरसन – 21 मौके, 7 कैच छोड़े (33.33%)
बाबर आजम – 25 मौके, 8 कैच छोड़े (32%)
जैक क्राउली – 60 मौके, 19 कैच छोड़े (31.67%)
इसे भी पढ़ें: 72 साल बाद पर्थ में गिरे 17 विकेट, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में हुआ हैरतअंगेज रिकॉर्ड
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है