16 साल के लड़के ने तोडा सारे रिकॉर्ड, सचिन को भी पीछे छोड़ा

कम उम्र के एक लड़के ने करके दिखा दिया हैरिस शील टूर्नामेंट में 419 बनाकर पूरी दुनिया में कोहरा मचा दिया 

ये कारनामा हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में करके दिखाया 

उस लड़के का नाम है आयुष शिंदे जी हाँ आयुष शिंदे ने हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में नाबाद 419 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया है  

आयुष ने बहुत आसानी से सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है 

इसी टूर्नामेंट में सचिन ने विनोद कांबली के साथ मिलकर 664 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की थी  

आयुष आने वाले वक्त के बहुत बड़े स्टार हैं 

आयुष पृथ्वी शाह की तरह सरफराज खान की तरह सचिन तेंदुलकर की तरह टीम इंडिया में एक दिन आएंगे और छा जाएंगे