T20 World Cup को लेकर टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर 5 बड़ी खबरे
टीम इंडिया के सिलेक्शन में चौकाने वाली बात अब सामने आ रही है तो वही 5 फैसलों ने बुरा फसाया है
रिंकू सिंह को फिर से आहुति दे दी उन्हें कहा गया आप स्टैड बाय में रहिये रिंकू सिंह का नाम एक चौका देने वाला है
शुभमन गिल का, उन्होंने पिछले बार बहुत रन बनाये है वही पिछले आईपीएल की बात करे तो 900 रन भी बनाये है इन्होने हर जगह अच्छा खेला है लेकिन अब शुभमन गिल को भी नही चुना है
आपने जड़ेजा को भी रख लिया अक्सेर पटेल को भी लिया है ,कुलदीप यादव को भी लिया है वही चहल को भी लिया गया है आप ही बताइए की ये कौन सा मैच होंगा
जिसमे आप 4 स्पीनर को खिलाओगे यही 4 स्पीनर में से एक को निकालकर आप रिंकू को भी ले सकते थे
बुमराह को छोड़ दे तो सिराज की बात करते है तो उन्होंने इस साल के पुरे आईपीएल में कुछ नही किया वही अर्शदीप के पास भी बहुत सारी विकेट नही आई है
अर्शदीप के ऊपर भी लगातार सवाल उठे है लेकिन वही एक बार फिर अर्शदीप को टीम में लिया है