Auction में इस टीम ने खरीदा जॉस बटलर को मिले 15 करोड़, 75 लाख रुपये

बटलर का आईपीएल में बेस्ट सीजन 2022 में रहा

बटलर को उनके करियर की रिकॉर्डतोड़ कीमत मिली है 

बटलर 15 करोड़, 75 लाख रुपये में बिके हैं 

जॉस बटलर का बेस प्राइस 2 करोड़ था  

उनपर पहली बोली राजस्थान रॉयल्स ने लगाई.इसके बाद गुजरात टाइटंस ने  लगायी थी 

राजस्थान को चुनौती दी. 13 करोड़, 50 लाख तक बटलर को खरीदने के लिए 

गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी  और 15 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीद लिया