आईपीएल सीजन 18 के लिए दिल्ली कैपिटल की पूरी टीम तैयार हो चुकी है क्योकी अब कप्तान भी चुन लिया गया है और अब खिलाडियों की रिटेंसन लिस्ट भी जारी हो चुकी है एक बहुत बड़ा मेगा ऑक्सन होने वाला है उससे पहले दिल्ली की टीम ने अपना ब्लू प्रिंट तैयार कर चूका है और दिल्ली की टीम के फ़ाइनल खिलाडी तैयार हो चुके है लेकिन अब ये बात सामने आ रही है की BCCI ने अभी इस रिटेंसन के नियम को जारी नही किया है लेकिन उससे पहले ही दिल्ली की टीम ने अपने फ़ाइनल खिलाडियों को चुन लिया है
जिसमे अपने कप्तान को भी चुन लिया गया है इससे पहले ये खबर बहुत वायरल थी की ऋषभ पंत दिल्ली की टीम को छोड़ सकते है और हो भी सकता है की आईपीएल से पहले CSK की टीम से भी जुड़ सकते है लेकिन अब ये खबर आ रही है की दिल्ली और ऋषभ पंत का जो रिश्ता है वो नही टूटने वाला है और दिल्ली की टीम के साथ ही ये खेलते रहने वाले है और ये भी बात हो चुकी है की दिल्ली की टीम के साथ ऋषभ पंत को रिटेन किया जा सकता है
इसे भी पड़े : IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज
ऋषभ पंत की आईपीएल में salary कितनी है
ऋषभ पंत की अभी की आईपीएल की सैलेरी की बात करे तो 16 करोड़ रूपय अभी बताई जा रही है लेकिन अभी BCCI ने अभी रिटेन के नियम को लागु नही किया है पांच से ज्यादा खिलाडी हो सकते है रिटेन तो इस बिच में इनका भी नाम आ सकता है लेकिन दिल्ली की टीम में अक्सर पटेल ,कुलदीप ,जेक फ्रेजर ,ट्रिस्टन स्टब्स भी रिटेन ये भी हो सकते है ,इसके साथ साथ दिल्ली के लिए पंत का प्रदर्शन देखे तो वो कुछ इस तरह का है
इसे भी पड़े : एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले है गेंदबाज
दिल्ली के लिए पंत की कप्तानी
मैच | 42 |
जीत | 22 |
हार | 19 |
दिल्ली के लिए पंत का प्रदर्शन
मैच | 111 |
रन | 3284 |
औसत | 35.31 |
100/50 | 1/18 |
मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है