चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पर बड़ा अपडेट आया तो वही ICC ने PCB को चुप कराया, BCCI की हुई जीत, यहाँ जानिए

By BhumendraBisen

Published on:

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पर बड़ा अपडेट आया तो वही ICC ने PCB को चुप कराया, BCCI की हुई जीत, यहाँ जानिए
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब ICC भी कही ना कही BCCI के सामने घूक गया है और अब पाकिस्तान को बहुत बड़ा घटका लगा है क्योकि अब सबसे बड़ा अपडेट चैम्पियन ट्रॉफी पर आ चूका है जो की icc की तरफ से सामने आया है क्योकि icc ने अब प्लान B तैयार कर लिया है और चैम्पियन ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पर बड़ा अपडेट आया तो वही ICC ने PCB को चुप कराया

दरअसल चैम्पियन ट्रॉफी 2025 को लेकर बवाल ये चल रहा था की क्या भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नही लेकिन अब ICC ने चैम्पियन ट्रॉफी के लिए बजट भी तैयार किया है करीब 7 करोड़ डॉलर के बजट का ऐलान किया है इसके साथ अनुमानित बजट के साथ 45 lakh डॉलर एक्स्ट्रा दिए

इसे भी पड़े : IPL 2025: आ गई सभी 10 टीमों की 4-4 रिटेन प्लेयर्स लिस्ट

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पर बड़ा अपडेट आया तो वही ICC ने PCB को चुप कराया, BCCI की हुई जीत, यहाँ जानिए

यानिकी अब देखे तो पाकिस्तान को कुल मिलकर चैम्पियन ट्रॉफी के लिए 586 करोड़ दिए गए है और इसमें पाकिस्तान के बहार का भी बजट है जैसे की भारतीय टीम चैम्पियन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नही जाती है तो इस बजट के ही भीतर ही अब चैम्पियन ट्रॉफी का आयोजन होना है साफ साफ तौर पर देखे तो अब ICC भी BCCI के आगे घूक रहा है

इसे भी पड़े : IPL 2025: रोहित नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के चलते हार्दिक को बाहर निकालेगी मुंबई इंडियंस

और अब ये प्लान B है ये साफ साफ तौर में ये बता रहा है की हाइब्रिड मॉडल पर हो सकती है ये चैम्पियन ट्रॉफी 2025 होंगी ,भारत का पाकिस्तान जाना अब नामुमकिन है और सुरछा को लेकर दोनों ही बोर्ड में बहस भी चल रही है ICC की बैठक में भी कोई फैसला नही निकला दोनों ही बोर्ड्स से अलग अलग बात चित भी हुई थी

और अब ये भी माना जा रहा है की UAE या श्रीलंका में हो सकते है भारत के मुकाबले और अब ये सारी चीजे इस लिए भी है क्योकि icc के चेयर मैन भी बन सकते है जय शाह जो कि अभी BCCI के सचिव है ,कही ना कही अब जो icc है वो बैक फ़ूड में आ रही है तभी BCCI की बात भी मान रही है

पाकिस्तान को चैम्पियन ट्रॉफी की तरफ से अब हार भी मिली है पाक की तरफ से भी रोज बयान भी आ रहे है ,19 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है चैम्पियन ट्रॉफी के लिए भी 586 करोड़ रुपय भी दिए गए है तो ऐसे में भारत तो पाकिस्तान नही जाने वाली है क्योकि वह सुरछा अच्छी नही है ,तो अब ऐसे में देख जाये तो पाकिस्तान की एक तरह से हार ही हुई है और अब ये भी देखना होंगा की चैम्पियन ट्रॉफी को लेकर नया सेड्युल कब देखने को मिलने वाला है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment