अब डेविड वार्नर से हटाया गया लाइफ टाइम बैन, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने कर दिया है अब बहुत बड़ा ऐलान, तो अब क्या डेविड वार्नर बनेगे टीम के कप्तान दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कुछ समय पहले डेविड वार्नर पर बैन करार दिया था उसमे ये भी था की टी20 के फार्मेट में ये टीम की कप्तानी नही कर सकते थे ये मामला साल 2018 का है जिसके बाद 1 साल का बैन भी लगा था लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये ऐलान कर दिया है की अब डेविड वार्नर से लाइफ टाइम बैन को हटाने का फैसला कर दिया है और अब कप्तानी भी कर सकते है
डेविड वार्नर से हटाया गया लाइफ टाइम बैन 6 साल बाद खुशखबरी आई :
अब दरअसल 2018 में सैंडपेपर कांड का ये मामला है जिसमे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया था फैसला जिसके बाद लीडर शिप बैन लगाया गया था याकि वो किसी भी स्तर पर कप्तानी नही कर सकते थे
अब 6 साल बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपना फैसला बदला है जिसमे अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर से हटाया गया लाइफ टाइम बैन को हटाने का फैसला भी कर दिया है
डेविड वार्नर कुछ समय पहले तीन सदस्यों पेनल के सामने पेश हुए थे और पैनल डेविड वार्नर की सभी चीजो से संतुस्ट नजर आया जिसके बाद अब ये फैसला किया गया है
लेकिन अब डेविड वार्नर ने तो इंटरनेशनल क्रिकेट से अब सन्याश ले चुके है लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते है तो अब ऐसे में बैन हटने से BBL में सिडनी की कप्तानी कर सकते है
इसे भी पड़े : IPL 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन की फाइनल डेट, टाइम और वेन्यु हो चूका है जारी
क्या था सैंडपेपर कांड ?
सैंड पेपर कांड क्या है तो आपको बताये तो 2028 में सैंड पेपर कांड सामने आया था जब साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट का पूरा मामला हो रहा था
साऊथ अफ्रीका में टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ की गई थी उस गेंद को सैंड पेपर से लगातार रगडा जा रहा था जिससे बाल को ज्यादा स्विंग मिलेंगा
इस्सी दौरान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक साल का बैन लगाया गया था तो वही कैमरन पर 9 महीने का बैन लगाया गया था
दरअसल जो तस्वीरे सामने आई थी की ये खिलाडी बार बार गेंद को जेब में दल रहे थे और बार रगड़ रहे थे और जो हाथो में पट्टी बंधी थी उस पर सैंड पेपर को लगा के रखा गया था तो यही चलते इन खिलाडियों पर बैन लगाया गया था और कप्तानी से भी बैन किया गया था|
मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है