श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का हुआ सेलेक्शन तो चौकाने वाली 5 खबर आई, गौतम गंभीर ने नई टीम इंडिया बनाई

By BhumendraBisen

Published on:

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का हुआ सेलेक्शन तो चौकाने वाली 5 खबर आई, गौतम गंभीर ने नई टीम इंडिया बनाई
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

टीम इंडिया का हुआ सेलेक्शन चौकाने वाली 5 बड़ी खबर आई नए हैड कोच गौतम गंभीर ने नई टीम इंडिया है बनाई तो देखिये भैया बात ऐसी है की टीम इंडिया का सेलेक्शन होना था श्रीलंका दौरे के लिए जहा पर 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने है लेकिन खबरे सामने आई है की कुछ दिनों को लिए टाल दिया है लेकिन अन्दर की कुछ खबर सामने आई है मै आपको बताता हु ,बात ये भी है की कोच और सेलेक्टर्स के बिच में टीम पूरी तरह से सिलेक्ट हो चुकी है बस अब टीम का अनाउंस होना बाकि है

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का हुआ सेलेक्शन तो चौकाने वाली 5 खबर आई

1. वनडे सीरीज खेलेंगे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जो पहले ये खबर चल रही थी की अभी सायद नही खेलने वाले है रोती शर्मा थोडा उनको रेस्ट की भी जरीरत है ऐसा कुछ कहा जा रहा था लेकिन अब कोच गौतम गंभीर ने भी ये साफ कर दिया है की आप जल्द वापस आ जाइये तो ऐसे में ये एक खबर है की रोहित शर्मा वनडे में खेलने वाले है

इसे भी पड़े : Womens एशिया कप 2024 लाइव कहा और कैसे देखे

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का हुआ सेलेक्शन तो चौकाने वाली 5 खबर आई, गौतम गंभीर ने नई टीम इंडिया बनाई

रोहित शर्मा ही रहगे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान और इससे पहले तो BCCI के सचिव जय शाह ने भी ये बता दिया है की चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 तक तो रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे फ़िलहाल टी20 फार्मेट को छोडके बाकि सब में रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करने वाले है

2. श्रेयस अय्यर और के एक राहुल की वनडे में हमें इनकी वापसी होते हुए मिलेगी 2023 के बाद से हमने देखा है की श्रेयस अय्यर कैसे टीम इंडिया से वापस हो चुके है टेस्ट सीरीज में जब वो वापस आये तो कैसा उनका कांट्रेक्ट गया तो वो हमे कही पर वो खेलते हुए नही दिखे है ,तो अब जैसे श्रेयस अय्यर और के एक राहुल की वापसी होने वाली है तो इन दोनों की जो जोड़ी है वो बहुत कमाल करती है

इसे भी पड़े : मुंबई इंडियंस को छोड़ेगे सूर्यकुमार यादव क्योंकि 30 करोड़ की डील आई सामने

3. विराट कोहली और बुमराह श्रीलंका नही जायेगे रोहित आयेगे लेकिन अभी ये दोनों ही विराट और बुमराह अभी आराम पर ही रहने वाले है

4. sky होंगे टी20 के नए कप्तान अब ये जो जंग चल रही है वो इसी मुद्दे पर चल रही है की सूर्यकुमार बनने वाले है टीम इंडिया के टी20 फार्मेट के नए कप्तान और अब तो टीम इंडिया के नए हैड कोच गौतम गंभीर ने भी ये साफ कर दिया है की सूर्यकुमार यादव ही टी20 के लिए टीम इंडिया की कप्तानी SKY को मिलनी चाहिए ,तो अब कोच ने ही साफ कर दिया है तो उनकी बात तो मानना ही पड़ेगा नही तो फिर क्या मतलब है गौतम गंभीर को हैड कोच बनाने का जब आप उनकी ही नही सुनोगे तो

5. हार्दिक की कप्तानी में अब छुट्टी तय क्योकि हार्दिक तो टीम में उप कप्तान भी थे लेकिन कही ना कही ये भी ख़बर आ रही थी की हार्दिक उप कप्तानी से सीधा कप्तान के पद में आयेगे लेकिन अब ऐसा कुछ नही होने वाला है तो अब जब ये कप्तान ही नही होंगे तो फिर इनको उप कप्तान भी नही बनाया जायेगा

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment