IPL मेगा ऑक्शन से पहले RCB किन 4 खिलाड़ी को करेगी रिटेन

अब आईपीएल के बिच सवाल ये है लोगो और फैंस के जहन में भी यह सवाल आना शुरू हो गया है की मेगा ऑक्शन जो होना है अब अगले साल तो मेगा ऑक्शन होना है उससे पीला टीम बहुत ज्यादा बदलेगी तो RCB की बात करे तो RCB किन 4 खिलाडियों को रिटेन करेगी आपको बताये तो हर फ्रेंचाइजी को 4 प्लेयर को रिटेन करने का हक है ,आईपीएल आक्सन से पहले लगभग दिसम्बर में आक्सन होंगा उससे ठीक वो सारे नाम आईपीएल गवनिग काउंसलिंग को देने होंगे

4 खिलाड़ी है जिसमे से एक विदेशी हो सकता है 3 अपने इंडियंस प्लेयर होते है तो चलिए RCB अब किन किन को रिटेन करती है उसके बारे में बताते है

RCB की तरफ से 4 खिलाड़ी रिटेन

विराट कोहली

सबसे पहला नाम जो आ रहा है वो है विराट कोहली का है और आप सभी को अच्छे से भी पता है की जब तक विराट खेल रहे है तब तक तो rcb इसको नही छोड़ सकती है इस बार rcb के लिए इनका परफोर्मेंस भी काफी अच्छा रहा है

virat kohli rcb fans appreciation
मैच रन औसत स्ट्राइक रेट 100 50
251 7971 38.69 131.95 08 55

इसे भी पड़े : यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय

रजत पाटीदार

बीते कुछ मैचो में जिस तरह का पर्फोर्मेश रहा है rcb के के लिए वो काफी आच रहा था जैसे ही विराट आउट हो जाते थे इसके आने के बाद मैच में जान वापस आती थी बहुत अच्छे प्लेयर भी है

1680674236
मैचरनऔसतस्ट्राइक रेट10050
26 765 34.86 160.57 01 07

विल जैक्स

rcb के लिए ये तीसरा खिलाड़ी है काफी अच्छा भी किया है rcb के लिए ऐसे युवा का होना भी जरुरी है जैसे जैसे इनको मौका मिलता रहा इन्होने rcb की तो नैया ही पर लगा दी थी मिडिल आडर में आके एक अच्छी बल्लेबाजी करी थी rcb जिस तरह 6 मैच जीत कर प्लेऑफ में आई थी वो इसके बदोलत भी थी

will jacks runs vs gt pti
मैचरनऔसतस्ट्राइक रेट10050
08 230 32.86 175.57 01 01

मोहम्मद सिराज

देखे अब बाल्लिंग की बात करे तो rcb के पास कोई बड़े बड़े नाम तो नही है एक दो ही है जो अच्छा करते है जिसमे से मोहम्मद सिराज एक है जिसने साल जितना हुआ वो खिलाड़ी ने RCB के लिए उतना किया था तो ये एक और आगे चल के बहुत ख़तरनाक खिलाड़ी भी हो सकते है |

navbharat times 4
मैचविकेट औसतइकानमी बेस्ट
92 91 30.86 8.66 4/21

तो ये थे वो 4 खिलाड़ी जिन्हें rcb रिटेन करेगी और एक बार फिर से इसने साथ जाना चाहेगी ,मै उम्मीद करता हु की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होंगी |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment