कौन है श्रीलंका का मिस्ट्री स्पीनर जेफरी वांडरसे (Jeffrey Vandersay) जिसने टीम इंडिया के खिलाफ विकेटों का छक्का लगाया टीम इंडिया को जीता हुआ मैच भी हराया जी हां हर तरफ सिर्फ एक ही गेंदबाज की चर्चा है जिस गेंदबाज ने क्रिकेट की दुनिया में तहेल्का मचाया है इस मिस्ट्री स्पीनर का नाम हर कोई जानत्ता है जेफरी वांडरसे हालाकि श्रीलंका क्रिकेट मे ये नाम पहले भी बहुत बार सामने आ चूका है क्योकि पहले भी बहुत बार ये मैच खेल चूका है लेकिन गुमनाम इसलिए भी था क्योकि कोई बड़ा फोर्मेंस आ नही रखा था
कौन है मिस्ट्री स्पिनर वांडरसे जिसने टीम इंडिया को अकेले हराया
साल 2015 इस खिलाड़ी ने डेब्यू किया था श्रीलंका टीम के लिए मतलब की 9 साल पहले यानी 9 साल से लगातार खेल रहा होता तो 150 से 200 वनडे भी खेल चूका होता लेकिन अब आपको जानकर हैरानी होंगी की ये खिलाड़ी अभी तक 30 वनडे भी नही खेल पाया है जब वापसी की है तो क्या खतरनाक वापसी की है
टीम इंडिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के पहले वनडे में इनको मौका नही मिला लेकिन दुसरे वनडे में मौका मिला और आते ही एक जबरदस्त तहलका भी मचा के रख दिया था ,जेफरी वांडरसे के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से समझे है
इसे भी पड़े : ICC की रैंकिंग आई तो वही भारत के 4 खिलाड़ियों ने तबाही मचाई
श्रीलंका vs भारत 2nd वनडे (जेफरी वांडरसे)
ओवर | 10 |
रन | 33 |
विकेट | 06 |
इसे भी पड़े : एशिया कप 2025 पूरा कार्यक्रम हुआ घोषित, यहाँ जानिए
जेफरी वांडरसे ने किन किन बल्लेबाजो का विकेट लिया :
सबसे पहला विकेट लिया था शानदार बल्लेबाज रोहित शर्मा का जो 64 रन 44 गेंदों में बनाये थे 5 चौको के साथ साथ 4 छक्के भी लगाये थे लेकिन इनको आउट कर देते है
इसके बाद दूसरा सिकार बनाया शुभमन गिल को जो जिसने 35 रन 44 गेंदों में बनाये थे 3 चौको के साथ साथ छक्के नही लगाये थे लेकिन इनको आउट कर देते है
इसके बाद तीसरा सबसे बड़ा सीकर बनाते है किंग कोहली यानी की विराट कोहली को और जेफरी वांडरसे का करियर का सबसे बड़ा विकेट विराट कोहली का था जिन्हें lpw से आउट करे है विराट को देखे तो ये 14 रन 19 गेंदों में आये थे 2 चौको की मद्दत से लेकिन इनको आउट किया
इसके बाद चौथा विकेट लेते है शिवम दुबे इनको भी LPW खाता भी नही खोलने दिया था 0 रन पर ही आउट किया था जेफरी वांडरसे ने ये इनका चौथा विकेट भी था
इसके बाद जेफरी वांडरसे का 5 वा विकेट बनते है श्रेयस अय्यर जो की ये 7 रन 9 गेंदों पर बनाते है 1 चौके के साथ और अय्यर जो की स्पिनर को अच्छे से जानते है लेकिन ये जेफरी वांडरसे की मिस्ट्री को समझ ही नही पाते है
वही अब 6 वा विकेट बनते है के एल राहुल जिन्हें जेफरी वांडरसे 0 रन में ही आउट कर देते है ,तो अब ऐसे जेफरी वांडरसे ने ये 6 बड़े विकेट थे जो इन्होने लिए भी थे तो अब ये कौन है जेफरी वांडरसे कहा से आते है क्या इनकी प्रोफाई है इसके बारे में आपको बताता हू ..
कौन है जेफरी वांडरसे ?
दाये हाथ के लेग स्पीनर है जेफरी वांडरसे श्रीलंका के लिए 22 वनडे ,14 टी20 के साथ 1 टेस्ट खेल चुके है वही इंडिया के खिलाफ इनका अभी तक का बेस्ट परर्फोर्मेंस कल 4 अगस्त 2 nd वनडे में आया था 6/33 का था ,34 साल के भी हो चुके है जेफरी वांडरसे यानीकी बहुत अक्सप्रियन्स भी है लेकिन 2015 में इनका डेब्यू हुआ था लगभग 9 साल पहले कई सालों से टीम से बहार चल रहे थे ,तो अब यही कहा सकते है की लेट वापसी हुई है लेकिन बहुत बड़ी और बहुत अच्छी वापसी हमे देखने को भी मिली है |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है