एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाला कौन है आखिरकार ये खिलाड़ी क्रिकेट का नया सिक्सर किंग

By BhumendraBisen

Updated on:

एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाला कौन है आखिरकार ये खिलाड़ी क्रिकेट का नया सिक्सर किंग
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

कौन है ये क्रिकेट का नया सिक्सर किंग

6 गेंदों में 6 छक्के लगाके मचाया कोहराम आईपीएल का नया सिक्सर किंग्स दीपेन्द्र सिंह ऐरी है इस खिलाड़ी का नाम नेपाली क्रिकेटर ,नेपाली बल्लेबाज दीपेन्द्र ने बहुत बड़ा कारनाम कर दिया है एक ऐसा कारनामा तो टी 20 ले इतिहास में दो बार ही हुआ है एक बार युवराज सिंह ने किया था एक बार कीरोन पोलार्ड ने किया था ये रिकॉर्ड आज से पहले दो बार ही हुआ था लेकिन अब एक बार और हो चूका है नेपाली क्रिकेटर दीपेन्द्र सिंह एरी ने कर दिखाया है |

कैसे बने सिक्सर किंग और ये रिकॉर्ड कैसे बनाया ये सभी के बारे में हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है

इसे भी पड़े : t20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सभी मैच कब और किससे साथ और किस समय है, जानिए पूरा सेड्युल

दीपेन्द्र सिंह ऐरी खिलाड़ी

दीपेन्द्र सिंह ऐरी खिलाड़ी

दीपेन्द्र सिंह ऐरी नेपाल के ये वो बल्लेबाज ने कारनामा कर दिखाया है कतार के खिलाफ एसियर काउंसलिंग कप के 7 मैच में दीपेन्द्र ने ये कारनामा किया है दीपेन्द्र ने ये कारनामा पारी के अंतिम ओवर में किया था जब कथर के लिए कामरान खान गेंदबाजी करने आये थे दीपेन्द्र ने 5 नंबर की बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाते हुए ये कारनामा किया है

20 वे ओवर से पहले 15 गेंदों पर 28 रन बनके खेल रहे थे नेपाल का स्कोर 7 विकेट पर 174 था दीपेन्द्र ने आते ही ऐसा तूफान मचा दिया की स्कोर 200 के पर पहुच गया अपनी इस पारी में 7 छक्के और तीन चौके लगाये इनमे से 6 छक्के वो आखरी गेंदों पर थे वाही स्कोर 210 तक पहुच दिया

अब वही दीपेन्द्र सिंह एरी टी 20 वर्ल्ड कप में ऐसे तीसरे बल्लेबाज है जिन्होंने एक ओवर में 6 छक्के मारे इस रिकार्ड्स में सबसे पहला नाम युवराज सिंह का है दूसरा कीरोन पोलार्ड का है और अब तीसरा नाम इसमे दीपेन्द्र सिंह ऐरी का भी आ चूका है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment