T20 वर्ल्ड कप से पहले ऋषभ पंत ने ख़त्म की सिलेक्टर्स की बड़ी टेंसन अब बैकेप विकेटकीपर को लेकर खाड़ी की बड़ी टेंसन तो चलिए आपको बताते है इनके बारे में सड़क हादसे के बाद आईपीएल के मैदान में लौटे ऋषभ पंत को लेकर सभी के मन ये सवाल कई तरह से आ रहे थे तो आखिर वो सवाल है क्या सभी का सवाल यही था की वो पूरी तरह फिट है और किस तरह के फोम में है
ऋषभ पंत ने गुजरात के खिलाफ धुआधार पारी
तो जब ऋषभ पंत ने गुजरात के खिलाफ 88 रनों की पारी खेली तो यह साबित हो गया की पंत पूरी तरह से फिट है तो वही टीम इंडिया के साथ पूरी तरह खेलने और अपना जलवा दिखाते के लिए पूरी तरह तैयार है टीम में चयनकर्ताओ की सबसे बड़ी टेंसन यही थी की विकेटकीपर कौन होंगा अब वो समस्या भी काफी हत तक ऋषभ पंत ने काफी हद तक ख़तम कर दी है लेकिन इसके साथ ही दूसरी सबसे बड़ी समस्या ये है बैकप विकेटकीपर कौन होंगा
T20 वर्ल्ड कप में प्रमुख 2 विकेटकीपर वर्ल्ड कप में जायेगे दुसरे विकेटकीपर के लिए दूसरा विकल्प कौन होंगा यही सवाल बहुत बड़ा है इस पद के लिए दो खिलाड़ी सबसे बड़े दावेदार की लिस्ट में सामिल है जिसमे सबसे पहला नाम आता है संजू सैमसन का इस सीजन में आईपीएल में काफी कमाल कर रहे है अब इस में दूसरा नाम है ,केएल राहुल का जो की लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान है और ये भी शानदार फोम में देख रहे है
IPL सीजन 17 में ऋषभ पंत के परफ़ॉर्मेंस में नजर डाले :
IPL सीजन 17 में ऋषभ पंत के परफ़ॉर्मेंस की बात करे तो इन्होने 9 मैचो में 343 रन बना दिए है उनका स्ट्राइक रेट भी कमाल का है 161 के स्ट्राइक रेट से पंत ने बैटिंग करके ये साबित कर दिया की वो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए सबसे मजबूत विकल्प है बतौर बैकप विकेटकीपर के तौर पर जिन दो खिलाड़ी पर जंग हो रही है
उनमे संजू सैमसन की बात करे तो और इनकर भी आईपीएल 2024 के आकडे देखे तो राजस्थान की कप्तानी करते हुए संजू ने कमाल का खेल दिखाया है संजू ने इस सीजन 8 मैचो में 312 रन बनाये है उनका स्ट्राइक रेट की बात करे तो 150 का है संजू के बल्ले से गेंद बहुत अच्छे से निकल रही है चौके छक्को की बारिस करे है ये भी साबित करे है की उनके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बचा हुआ है
संजू का दावा है :
संजू का दावा यही कह रहा है की केएल राहुल से भी ज्यादा मजबूत देख रहा है बतौर विकेटकीपर यही नजर आता है उनके आकडे यही बताते है की अगर पंत के बाद किसी का नंबर आता है तो वह संजू सैमसन ही होंगे बतौर विकेटकीपर बैकप के लिए दो और खिलाडियों का नाम समने आया है इनमे ईशान किशन और दिनेश कार्तिक के है दिनेश कार्तिक RCB के लिए बहुत शानदार क्रिकेट खेलते दिख रहे है वही मुंबई के लिए ईशान किशन दो कमाल की परिया खेलते दिखे है हालाकि उनका टीम इंडिया में जगह बना थोडा मुस्किल लग रहा है |
- इसे भी पड़े : विराट-रोहित ओपनिंग करेंगे तो 3-4 नंबर में फिनिशर कौन है? T20 वर्ल्ड कप का खूंखार बैटिंग लाइनअप तैयार
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है