रिटायरमेंट के बाद क्या शिखर धवन खेलेंगे IPL, खुद बताया 2025 का प्लान कर दिया ये ऐलान यहाँ जानिए

क्रिकेट से सन्यास के बाद क्या आईपीएल खेलेगे शिखर धवन सन्यास के ऐलान में ही दे दिया सन्देश क्या है गबर का इरादा जी हां 38 साल की उम्र में वर्ल्ड टाइम बेस्ड बल्लेबाजो में से सुमार ने अब क्रिकेट से सन्यास ले लिया है और इस ऐलान के बाद ये भी बता दिया है की वो इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से अब हमेशा के लिए सन्यास के लिया है लेकिन अब यही बात सभी के मन में चल रही है की आईपीएल 2025 में ये खेलते हुए नजर आ सकते है या नही अभी भी ये सवाल लोगो के मन में चल रहा है

रिटायरमेंट के बाद क्या शिखर धवन खेलेंगे IPL

रिटायरमेंट के बाद क्या शिखर धवन खेलेंगे IPL, खुद बताया 2025 का प्लान कर दिया ये ऐलान यहाँ जानिए

जिसका जवाब सभी क्रिकेट फैंस जानना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताता हू , दरसल शिखर धवन ने अपने सन्याश को लेकर कही ना कही अपने दबे लफ्जो में कही ना कही आईपीएल सीजन 18 को लेकर भी कुछ बात की है तो अब क्या है ये फैसला आपको बताता हू ..

इसे भी पड़े : IPL 2025 के ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत को इस टीम ने ऑफर किए 20 करोड़ रुपए

दरसल सबसे पहले तो आप ये जान लीजिये की जो धवन ने सन्यांस का ऐलान किया है उसमे ये भी कहा है की वो इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट नही खेलने वाले है तो ऐसे में जो टीम इंडिया के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते आ रही थे वो अब खेलते नही आने वाले है टीम इंडिया के साथ वही डोमेस्टिक यनी की घरेलू क्रिकेट भी नही खेलने वाले है लेकिन अब बात करे आईपीएल की तो क्या कहाँ जानिए

रिटायरमेंट के बाद क्या शिखर धवन खेलेंगे IPL, खुद बताया 2025 का प्लान कर दिया ये ऐलान यहाँ जानिए

शिखर धवन ने कुछ इस तरह कहा :

शिखर धवन ने कहा था की आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हू जहाँ से पीछे देखने पर सिर्फ यादे ही दिखती है और आगे देखने पर पूरी दुनिया, मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी, जिसके लिए मै लोगो का शुक्रगुजार हू ,लेकिन कहते है ना कहानी में आगे बड़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है तो बस मै भी ऐसा ही करने जा रहा हू मै इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर रहा हू ..

इसे भी पड़े : Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

यानि की देखे तो इस रिटायरमेट में कही भी आईपीएल शब्द का कोई भी ऐलान नही किया है लेकिन देखे तो इस आईपीएल को डोमेस्टिक क्रिकेट की मान्यता तो मिली है लेकिन इससे घरेलू क्रिकेट में कही भी नही लाया जाता है और इसे में देखे तो धवन आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर भी आ सकते है तो अब ऐसे में देखा जाये तो इनकी विदाई क्रिकेट से हमेश के लिए नही हुई है |

शिखर धवन का आईपीएल करियर :

सीजन 17
मैच 222
रन 6769
बेस्ट106*
स्ट्राइक रेट 127.14
औसत 35.26
100/50 2/51
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment