क्रिकेट से सन्यास के बाद क्या आईपीएल खेलेगे शिखर धवन सन्यास के ऐलान में ही दे दिया सन्देश क्या है गबर का इरादा जी हां 38 साल की उम्र में वर्ल्ड टाइम बेस्ड बल्लेबाजो में से सुमार ने अब क्रिकेट से सन्यास ले लिया है और इस ऐलान के बाद ये भी बता दिया है की वो इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से अब हमेशा के लिए सन्यास के लिया है लेकिन अब यही बात सभी के मन में चल रही है की आईपीएल 2025 में ये खेलते हुए नजर आ सकते है या नही अभी भी ये सवाल लोगो के मन में चल रहा है
रिटायरमेंट के बाद क्या शिखर धवन खेलेंगे IPL
जिसका जवाब सभी क्रिकेट फैंस जानना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताता हू , दरसल शिखर धवन ने अपने सन्याश को लेकर कही ना कही अपने दबे लफ्जो में कही ना कही आईपीएल सीजन 18 को लेकर भी कुछ बात की है तो अब क्या है ये फैसला आपको बताता हू ..
इसे भी पड़े : IPL 2025 के ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत को इस टीम ने ऑफर किए 20 करोड़ रुपए
दरसल सबसे पहले तो आप ये जान लीजिये की जो धवन ने सन्यांस का ऐलान किया है उसमे ये भी कहा है की वो इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट नही खेलने वाले है तो ऐसे में जो टीम इंडिया के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते आ रही थे वो अब खेलते नही आने वाले है टीम इंडिया के साथ वही डोमेस्टिक यनी की घरेलू क्रिकेट भी नही खेलने वाले है लेकिन अब बात करे आईपीएल की तो क्या कहाँ जानिए
शिखर धवन ने कुछ इस तरह कहा :
शिखर धवन ने कहा था की आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हू जहाँ से पीछे देखने पर सिर्फ यादे ही दिखती है और आगे देखने पर पूरी दुनिया, मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी, जिसके लिए मै लोगो का शुक्रगुजार हू ,लेकिन कहते है ना कहानी में आगे बड़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है तो बस मै भी ऐसा ही करने जा रहा हू मै इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर रहा हू ..
इसे भी पड़े : Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
यानि की देखे तो इस रिटायरमेट में कही भी आईपीएल शब्द का कोई भी ऐलान नही किया है लेकिन देखे तो इस आईपीएल को डोमेस्टिक क्रिकेट की मान्यता तो मिली है लेकिन इससे घरेलू क्रिकेट में कही भी नही लाया जाता है और इसे में देखे तो धवन आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर भी आ सकते है तो अब ऐसे में देखा जाये तो इनकी विदाई क्रिकेट से हमेश के लिए नही हुई है |
शिखर धवन का आईपीएल करियर :
सीजन | 17 |
मैच | 222 |
रन | 6769 |
बेस्ट | 106* |
स्ट्राइक रेट | 127.14 |
औसत | 35.26 |
100/50 | 2/51 |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है