Champions Trophy के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं, क्या कुछ कहाँ जय शाह ने, यहाँ जानिए

टी20 वर्ल्ड कप जितने के बाद इंडिया के सामने दो माइलस्टोन है जो उनको अचीव करने है और वो 2 माइलस्टोन है चैम्पियन ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जी हां ये अब ICC के बड़े टुर्नामेंट है लेकिन इन दो टुर्नामेंट में चैम्पियन ट्रॉफी में लगातार सवाल उठ रहे थे तो अब इसमें जय शाह ने अपना बयाँन दे दिया है सवाल अब ये था की क्या इंडिया पाकिस्तान जाकर चैम्पियन ट्रॉफी खेलेगा तो जय शाह ने एक स्टेटमेंट में कहा है

क्या है जय शाह का स्टेटमेंट ?

जय शाह ने स्टेटमेंट में कहा है की अब इंडिया चैम्पियन ट्रॉफी और WTC की तरफ नजर बनाये बैठा है और इंडिया भी चैम्पियन ट्रॉफी खेलेगा अब इसमें भी एक सवाल ये आता है की खेलेगा तो ज़रूर, लेकिन क्या इंडिया पाकिस्तान जाकर के चैम्पियन ट्रॉफी खेलेगा ,जय शाह ने कहा टीम इंडिया प्रोगरेश कर रही है जिस तरह इंडिया ने ODI और टी20 वर्ल्ड कप खेला है हमारा NEXT टारगेट वो है WTC का फ़ाइनल जितना है और चैम्पियन ट्रॉफी भी जितना है

इसे भी पड़े : आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन इस तारीख को होगा शुरु

Champions Trophy के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं, क्या कुछ कहाँ जय शाह ने, यहाँ जानिए

क्योकि जय शाह ने पहले ही कह दिया था की रोहित शर्मा की कप्तानी में बारबाडोस में हम तिरंगा लहराएगे और आप सभी ने देखा ही होंगा की तिरंगा लहरा भी था और अब ये भी कहा है की हमें WTC का फ़ाइनल जितना है और चैम्पियन ट्रॉफी भी जितना है लेकिन सवाल तो ये आता है ना की क्या पाकिस्तान जाके खेलना है फ़िलहाल तो अभी इस पर जय शाह ने कुछ नही कहा है

इसे भी पड़े : BCCI ने बनाया इस खिलाडी को 2025 तक टीम इंडिया का कप्तान

रोहित शर्मा से पूछा :

जब रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा है की हम तैयार है टीम खेलने वाली तैयार है हम सब को खेलना है चाहे यह खेले या पाकिस्तान जाके खेले हमें तो बस खेलने से मतलब है BCCI हमें जहा भी जाके खेलने को बोले हमारा काम बस यही है की खेलना है हमारा काम डिसाइड करना नही है हमे बस खेलने से मतलब है

आपको ये भी बता दू की WTC का फ़ाइनल लाड्स में होना है 2025 में इसमें तो कोई दिक्कत नही है लेकिन 2025 में ही चैम्पियन्स ट्रॉफी भी होनी है पकिस्तान में और पाकिस्तान ने ये बात साफ साफ कही थी की हम वर्ल्ड कप खेलने इंडिया गए थे तो इंडिया को भी टेंशन दूर करके पाकिस्तान आना पड़ेगा और हम इंडिया की अच्छी खातिर दारी करेगे इंडिया की पूरी टीम की तो आप का मोस्ट वेलकॉम है

आपको ये भी बता दू की 2008 के बाद इंडिया कोई भी टुर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नही गई है जो दोनों के ही बिच जो टेंशन क्रिएट हुए है उसकी वजह से हमने वह जाके कोई भी टुर्नामेंट नही खेला है और कोई भी दोनों के बिच सीरीज नही खेली है लास्ट जो सीरीज हुई है वो 2012 में हुई है ,इसके बाद सिफ और सिर्फ हम टुर्नामेंट में ही मिलते है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment