IPL Auction: युजवेंद्र चहल बने सबसे महंगे स्पिनर, 18 करोड़ में बिके! जानिए किस टीम ने इनको ख़रीदा

By BhumendraBisen

Published on:

IPL Auction: युजवेंद्र चहल बने सबसे महंगे स्पिनर, 18 करोड़ में बिके! जानिए किस टीम ने इनको ख़रीदा
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्त युजवेंद्र चहल जिनकी करामाती गेंदबाजी से आप बहुत खुश होते हैं वो इस वक्त बहुत ज्यादा खुश हो रहे हैं क्योंकि उनके ऊपर भी पैसे की बरसात हुई है युजवेंद्र चहल, जिनकी करामाती गेंदबाजी मशहूर है, इस बार IPL में सबसे महंगे स्पिनर बने हैं। गुजरात और चेन्नई के बीच जबरदस्त बोली लगी, और उनका प्राइस ₹18 करोड़ तक पहुंच गया

मोहम्मद सिराज बने गुजरात टाइटंस का हिस्सा

दूसरा बड़ा नाम आता है डीएसपी साहब यानी मोहम्मद सिराज का। वो बेंगलुरु का साथ छोड़कर गुजरात टाइटंस में शामिल हो गए हैं। सिराज को लेकर गुजरात और चेन्नई के बीच जबरदस्त होड़ थी, लेकिन फाइनली गुजरात ने उन्हें ₹12.25 करोड़ में अपने खेमे में ले लिया। राजस्थान रॉयल्स ने भी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

IPL Auction: युजवेंद्र चहल बने सबसे महंगे स्पिनर, 18 करोड़ में बिके! जानिए किस टीम ने इनको ख़रीदा

आईपीएल नीलामी: चहल, सिराज और शमी की बड़ी डील्स

तो वो इस सोच के साथ आए थे कि थोड़े से पैसे बढ़ाकर उन्हें अपने पास ले लेंगे लेकिन गुजरात ने मौका छोड़ा नहीं। उन्होंने बिल्कुल यह मन बना के आए थे कि डीएसपी साहब की जो गाड़ी है वो सीधा जाएगी कहां? गुजरात। तो फाइनली वो सोल्ड आउट हो गए। आरटीएम का कार्ड पूछा गया था आरसीबी से लेकिन आरसीबी ने कहा कि हमें आरटीएम नहीं चाहिए। अब वो पहुंच गए हैं गुजरात के पास कितने पैसे में? ₹12.25 करोड़ में।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अब तीसरा नाम इस लिस्ट में आता है मोहम्मद शमी का। मोहम्मद शमी, हम सबको पता है कि भाई गुजरात के पास से और अब वो पहुंच गए हैं कहां? वो पहुंचे हैं हैदराबाद के पास। उनके लिए भी बिडिंग बड़ी अच्छी खासी हुई थी लेकिन फाइनली ₹6 करोड़ में हैदराबाद ने यानी कि ऑरेंज जर्सी। ऑरेंज जर्सी में अब आपको नजर आएंगे। तो ये तीन चीजें सबसे पहले कौन? युजवेंद्र चहल ₹18 करोड़। उसके बाद बारी आती है मोहम्मद सिराज की ₹12.25 करोड़। और उसके बाद बारी आती है किसकी? मोहम्मद शमी की ₹6 करोड़ में। ऑरेंज जर्सी यानी हैदराबाद।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment