वर्ल्ड कप जिताने के बाद टीम इंडिया पर पैसों की बारिश तो हो चुकी है मतलब जो ICC ने जो पैसा दिया है वो टीम इंडिया ने ले लिया है वही BCCI ने जो 100 करोड़ से ज्यादा दिया है वो भी टीम इंडिया के नाम हो चूका है लेकिन अब ये सिलसिला अभी यह पर रुका नही है अभी तो और टीम इंडिया माला मॉल होने जा रही है जैसे बारिश के मौसम में पानी की बारिश होते है
ना वैसे ही ये बारिश टीम इंडिया के सभी खिलाडियों में होने वाली है पैसों की बारिश होने वाली है तो अब ये कैसे होंगी ओर टीम इंडिया की ब्रैंड वैल्यू कैसे आसमान चुने वाली है ये मै आपको आज के इस आर्टिकल में बताता हु |
दरसल अब टीम इंडिया की जीत के बाद और भी ब्रैंड डील आने की सम्भावना जताई जा रही है स्पोर्ट्स मार्केटिंग विसेसग्यो का भी कहना है की जो बातचीत चल रही थी की उसको लेकर अब तेजी से आगे बड़ने वाली है जिस किसी वजह से ये रुका हुआ था अब इसको लेकर बहुत जल्द अब तेजी से बड़ने वाली है और बहुत जल्द अब और भी पैसों की बारिश टीम इंडिया के खिलाडियों पर होने वाली है
इसे भी पड़े : भारत के खिलाफ सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने किया अपने स्क्वाड का ऐलान, और भारत ने भी अपने स्क्वाड का किया ऐलान
टीम इंडिया पर पैसों की बारिश किस तरह :
तो भारत की बड़ी स्पोट्स मार्केटिंग एजेंसी राइज वर्ल्डवाइड रोहित ,बुमराह ,सूर्या और हार्दिक को मैनेज करती है वही इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले 10 ब्रैंड डील को साईंन की थी तो वही आने वाले समय में ये संख्या और भी ज्यादा बड़ने की उम्मीद भी है ,और ये जो 4 खिलाड़ी है जिनका मेने नाम लिया था ये मिलकर 35 से 40 तरह की कैटेगरी के 89 ब्रांड्स को ब्रांड एंडोर्स करते है
और ये जो कम्पनी है राइज वर्ल्डवाईज जिन मुख्य कैटेगरी पर ध्यान दे रहे है उनमे आडियो ,वियरेबल डिवाइस ,न्यूट्रिशन ,इन्सोरेंश ,गाड़िया ,ग्रूमिंग ,घर का सामान और फिटनेस ऐप शमिल है कम्पनी के जो प्रमुख है निखिल भाटिया उनसे इन चीजो को लेकर बातचीत चल रही थी वो अब और भी तेजी से आगे बढेगी ,वही अब एन्द्रस्त्री के सूत्र बताते है की रोहित और विराट प्रति डील 3.5 करोड़ से 7 करोड़ रुपय के बिच लेते है वही बुमराह ,सूर्या ,पंड्या जैसे अन्य खिलाड़ीयो के लिए डील की कीमत 2 से 3 करोड़ के बिच होती है
निखिल बाडीया ने कहा :
निखिल बाडीया के कहा की क्रिकेट और क्रिकेटर कभी फैशन से बहार नही होते है उनकी ब्रांड वैल्यू बनी रहती है और हम अच्छी ग्रोथ देख रहे है क्योकि हर साल कोई ना कोई ICC इवेंट होता है इसके अलावा हर साल इंडियन प्रीमियर लीग भी होता है ,तो अब ये जाहिर सी बात है की तम्मा भरतीय क्रिकेटर की ब्रेंड वैल्यू अब बड़ने वाली है |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है