13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आखिरकार इंडिया को जिताया। छह मारने वाला हिंदुस्तान का नया सिक्सर किंग आया तो आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1 करोड़ 10 लाख में खरीद लिया। लेकिन उसके बाद से लेकर अब तक उनसे रिलेटेड कोई अच्छी खबर नहीं आई थी। पहले एज फ्रॉड के ऊपर चर्चा होने लग गई और उसके बाद चर्चा होने लगी उनके फ्लॉप शो की। लेकिन आखिरकार वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने हल्ला बोला है और अंडर 19 जो एशिया कप खेला जा रहा है उसमें वैभव की बड़ी पारी ने हिंदुस्तान को जिताया।
यूएई के खिलाफ मैच का बुरा हाल
यूएई के खिलाफ यह मुकाबला था, जिसको भारत ने 10 विकेट से अपने नाम किया। यूएई अंडर 19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए। 44 ओवर में वो लोग आउट हो गए। रयान खान यूएई की तरफ से सबसे ज्यादा 35 रन इन्होंने बनाए। 48 गेंदों पर तीन चौके एक लगाया और कोई भी बाकी जो बल्लेबाज था, कोई बड़ा धमाका नहीं कर पाए।
इसे भी पड़े : IPL 2025: विराट के साथ ये धाकड़ खिलाडी करेगा ओपनिंग
Vaibhav Suryavanshi smashed 76* from just 46 balls with 3 fours and 6 sixes.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 4, 2024
– The 13 year old has arrived…!!! 🔥pic.twitter.com/DXDTa3XcL4
इंडियन बॉलर्स का शानदार परफॉर्मेंस
भारत की तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो जजत गुहा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। चेतन शर्मा ने दो विकेट लिए और हार्दिक राज के खाते में एक विकेट आया। यानी कि गेंदबाजों का बड़ा ही शानदार शो रहा जिसने यूएई के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए।
13 साल का वैभव सूर्यवंशी बना नया सिक्सर किंग
जब इंडियन टीम को 138 रन बनाने थे तो यह टारगेट बहुत बड़ा नहीं था। लेकिन पिछले एक-दो मैचों में वैभव सूर्यवंशी के रन नहीं आ रहे थे। यहां पर वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 46 गेंदों में 76 रन की नाबाद पारी खेली। तीन चौके और छह लगाए इस बल्लेबाज ने। उनका स्ट्राइक रेट 165 से ज्यादा का रहा। आखिर में, युध सूरी की गेंदबाजी पर छक्का मारकर मैच खत्म किया।
मैं एक ग्रामीण क्रिकेटर हु और क्रिकेट के बारे में लिखना मेरी हॉबी है और मै cricketyukti.in का लेखक हूं, इस ब्लॉग पर लेखों के माध्यम से खेल के प्रति अपना प्यार साझा करता हूं। मेरे साथ जुड़ें क्योंकि मैं क्रिकेट की दुनिया से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ यहाँ अपडेट करता रहता हूँ