क्या 13 साल के नहीं हैं वैभव सूर्यवंशी उम्र फ्रॉड पे अब पिता हो गए आग बबूला जी हां आईपीएल ऑक्शन में तहलका मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी जिनकी उम्र 13 साल है और इतिहास भी रच चुके हैं क्योंकि उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख में खरीद लिया दिल्ली कैपिटल्स भी इनको खरीदने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ वैभव सूर्यवंशी को जोड़ लिया सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं जो अब आईपीएल खेलेंगे और 1 करोड़ 10 लाख उनको मिल चुके हैं।
वीडियो में वैभव की उम्र पर उठे सवाल
लेकिन जैसे ही ऑक्शन खत्म हुआ उसके बाद वैभव सूर्यवंशी की जो 13 साल के हैं उनकी कुछ वीडियोस सामने आने लगी जिसमें यह बताया गया कि वो 13 नहीं बल्कि 17 साल के हैं और इनकी उम्र में कुछ झोल है, जिस पर अब उनके पिता संजीव सूर्यवंशी आग बबूला हो गए हैं। चेतावनी दे दी है चैलेंज कर दिया है और सब कुछ एज फ्रॉड पर बता दिया है।
संजीव सूर्यवंशी का रिप्लाई
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए संजीव सूर्यवंशी ने कहा कि जब वह ढ 10 साल का था तब बीसीसीआई ने पहली बार उसका बोन टेस्ट करवाया था। वह पहले भी भारत की ओर से अंडर 19 खेल चुका है। हम किसी से डरते नहीं हैं और वह फिर से एज टेस्ट करवा सकते हैं। वह सिर्फ अब हमारा बटुआ नहीं बल्कि पूरे बिहार का बेटा है। मेरे बेटे ने बहुत कड़ी मेहनत की है 8 साल की उम्र में उसने अंडर 16 डिस्ट्रिक्ट ट्रायल में जबरदस्त प्रदर्शन किया।
वैभव सूर्यवंशी का क्रिकेट करियर
ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ वैभव ने 62 गेंदों पर 104 रन बनाए, सबसे युवा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू पर 13 रन बनाए। 2023-24 रंजी ट्रॉफी सीजन में 12 साल 284 दिन की उम्र में डेब्यू किया। विनु माकन ट्रॉफी में पांच मैचों में करीब 400 रन बनाए। वैभव समस्तीपुर, बिहार के निवासी हैं।
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है