16 साल के क्रिकेटर ने तोडा 159 साल का पुराना रिकॉर्ड, इंग्लैंड में फरहान अहमद ने लिया 10 विकेट यहाँ जानिए

16 साल का नया तूफान आया 10 विकेट लेकर गदर मचाया 159 सालों का रिकॉर्ड चरमराया जी हां क्रिकेट के खेल में अक्सर ऐसा होता है की यहाँ पर रिकॉर्ड टूटते है नए रिकॉर्ड बनते है यहाँ पर क्रिकेट को इसलिए भी अनिश्चिताओ का खेल कहा जाता है लेकिन बहुत कम मौको पर ऐसा होता है की बहुत बड़ा रिकोर्ड कोई तोड़ दे जिससे कभी कोई उम्मीद ना की हो और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है

क्योकि क्रिकेट के खेल में ऐसा इसलिए हुआ है क्योकि 16 साल के लड़के ने एक इतना बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है तो ऐसे में कौन है ये सक्स जोकि 16 साल का नया तूफान बताया जा रहा है जिसने 159 सालों का क्रिकेट का एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है तो क्या है पूरी रिपोर्ट आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताता हू

इसे भी पड़े : LLC T20 2024: धवन-कार्तिक किस किस टीमों में

16 साल के क्रिकेटर ने तोडा 159 साल का पुराना रिकॉर्ड, इंग्लैंड में फरहान अहमद ने लिया 10 विकेट यहाँ जानिए

16 साल के क्रिकेटर ने तोडा 159 साल का पुराना रिकॉर्ड

दरअसल 159 सालों का ये एक पुराना रिकॉर्ड टुटा है इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में जहा पर सिर्फ 16 साल की उम्र के क्रिकेटर फरहान अहमद हर तरफ छह चुके है आपको बताये की फरहान अहमद ने काउंटी क्रिकेट में सरे के खिलाफ मैच में 10 विकेट को चटका लिए है ऐसा करते ही वो फ़ास्ट क्लाश क्रिकेट के मैच में 10 विकेट लेने वाले युवा खिलाड़ी बन गए है फरहान ने ये कारनामा काउंटी क्रिकेट में सरे VS नाटिंगघमशायर मैच के दौरान किया था

इसे भी पड़े : युवराज सिंह की बायोपिक से पहले MS धोनी पर गंभीर आरोप

पहली पारी में जहा पर फरहान ने 7 विकेट लिए तो दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए आपको बताये की फरहं में फ़ास्ट क्लास क्रिकेट में 10 विकेट लेकर डब्लूजी ग्रेस के रिकॉर्ड को तोडा है डब्लूजी ग्रेस ने जून 1865 में अपने फस्ट क्लाश मैच में 84 रन देकर 13 विकेट लिए थे उस समय ग्रेश की उम्र 16 वर्ष 340 दिन थी लेकिन यह तो फरहान ने 16 साल 191 दिन की उम्र में रिकॉर्ड अपने नाम किया है

इसमें गोर करने वाली बात ये भी है की फरहान ने पहली पारी में 50.4 ओवर के साथ साथ 140 रन देकर 07 विकेट को अपने नाम किया था वही फिर दूसरी इनिग में 3 विकेट को अपने नाम किया था इनके बारे में आपको बताये तो फरहान अहमद इंग्लैंड के रेहान अहमद के भाई है और अब ऐसे में ये भी उम्मीद जताई जा रही है की फरहन भी बहुत जल्द इंग्लैंड की टीम के लिए टेस्ट मैच के साथ साथ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आ सकते है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment