दोस्तों आईपीएल के मेगा ऑक्सन से पहले BCCI ने कन्फर्म कर दिया है की इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्सन से पहले सभी टीम 5-5 खिलाडियों को रिटेन कर सकती है जिसमे 3 भारतीय खिलाडी और 2 विदेश खिलाडी को रिटेन कर सकती है तो अब सभी 10 टीमो के 5-5 खिलाडी भी कन्फर्म हो चुके है तो आज के इस आर्टिकल में मै आपको सभी 10 टीमो के 5-5 खिलाडियों के बारे में बताने वाला हू
IPL 2025 को लेकर सभी टीमों की 5-5 रिटेंशन लिस्ट हुई जारी
01. राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम की बात करे तो जिसमे कौन से तीन इंडियन और कौनसे 2 विदेश खिलाडियों को रिटेन करने वाली है तो वही इस टीम की तरफ से खबर है की ये टीम संजू सैमसन ,यशस्वी जायसवाल ,रियान पराग को रिटेन करने वाली है वही बात करे विदेश खिलाडी की तो ये टीम जोस BUTTLER ,ट्रेंट बोल्ट को रिटेन कर सकती है
इसे भी पड़े : भारत और न्यूजीलैंड का मैच कब है
02. RCB
RCB की टीम की बात करे तो जिसमे कौन से तीन इंडियन और कौन से 2 विदेश खिलाडियों को रिटेन करने वाली है तो वही इस टीम की तरफ से खबर है की ये टीम विराट कोहली ,मोहम्मद सिराज ,रजत पठीदार को रिटेन करने वाली है वही बात करे विदेश खिलाडी की तो ये टीम कैमरन ग्रीन ,विल जैक्स को रिटेन कर सकती है
03. KKR
KKR की टीम की बात करे तो जिसमे तीन इंडियन और कौन से 2 विदेश खिलाडियों को रिटेन करने वाली है तो वही ये टीम श्रेयश अय्यर ,रिंकू सिंह ,वरुण चक्रवर्ती को रिटेन करने वाली है वही बात करे की विदेश खिलाडी की तो ये टीम सुनील नारायण ,आंद्रे रसल को रिटेन कर सकती है
इसे भी पड़े : भारतीय महिला क्रिकेट मैच कब है
04. PBKS
PBKS की टीम की बात करे तो जिसमे कौन से तीन इंडियन और कौन से 2 विदेश खिलाडियों को रिटेन करने वाली है तो वही इस टीम की तरफ से खबर है की ये टीम अर्शदीप सिंह ,शशांक सिंह ,आसुतोष शर्मा को रिटेन करने वाली है वही बात करे की विदेश खिलाडी की तो ये टीम सेम कारन ,कर्गिसो रबदा को रिटेन कर सकती है
05. दिल्ली कैपिटल
दिल्ली कैपिटल की टीम की बात करे तो जिसमे कौन से तीन इंडियन और कौन से 2 विदेश खिलाडियों को रिटेन करने वाली है तो वही इस टीम की तरफ से खबर है की ये टीम ऋषभ पंत ,अक्सर पटेल ,कुलदीप यादव को रिटेन करने वाली है वही बात करे की विदेश खिलाडी की तो ये टीम जेक फ्रेजर ,टी स्तुब्ब्स को रिटेन कर सकती है
06. मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम की बात करे तो जिसमे कौन से तीन इंडियन और कौन से 2 विदेश खिलाडियों को रिटेन करने वाली है तो वही इस टीम की तरफ से खबर है की ये टीम हार्दिक पंड्या ,रोहित शर्मा ,जसप्रीत बुमराह या सूर्यकुमार यादव को रिटेन करने वाली है वही बात करे की विदेश खिलाडी की तो ये टीम ब्रेविस ,कोर्दिजी को रिटेन कर सकती है
07. SRH
SRH की टीम की बात करे तो जिसमे कौन से तीन इंडियन और कौन से 2 विदेश खिलाडियों को रिटेन करने वाली है तो वही इस टीम की तरफ से खबर है की ये टीम अभिषेक शर्मा ,भुवनेश्वर कुमार,नितीश कुमार को रिटेन करने वाली है वही बात करे की विदेश खिलाडी की तो ये टीम पेट कमिंस ,ट्रेविश हेड या हेनरी क्लास्सें को रिटेन कर सकती है
08. CSK
CSK की टीम की बात करे तो जिसमे कौन से तीन इंडियन और कौन से 2 विदेश खिलाडियों को रिटेन करने वाली है तो वही इस टीम की तरफ से खबर है की ये टीम ऋतुराज गायकवाड ,रविन्द्र जडेजा ,MS धोनी को रिटेन करने वाली है वही बात करे की विदेश खिलाडी की तो ये टीम पथिराना ,कांवे या रचिन रविन्द्र को रिटेन कर सकती है
09. LSG
LSG की टीम की बात करे तो जिसमे कौन से तीन इंडियन और कौन से 2 विदेश खिलाडियों को रिटेन करने वाली है तो वही इस टीम की तरफ से खबर है की ये टीम मयंक यादव ,निकोलस पूरण ,मार्कस स्टिनिस ,मोहसिन खान ,रवि बिश्नोई को ये टीम रिटेन करने वाली है
10. GT
GT की टीम की बात करे तो जिसमे कौन से तीन इंडियन और कौन से 2 विदेश खिलाडियों को रिटेन करने वाली है तो वही इस टीम की तरफ से खबर है की ये टीम शुभमन गिल ,रशीद खान ,डेविड मिलर ,साईं सुधार्शन ,मोहम्मद शमी को रिटेन करने वाली है |
मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है