श्रीलंका सीरीज पर हुए 5 बड़े ऐलान, 2 नई टीम, 2 नए कप्तान, आखिर कौनसे है 2 नए कप्तान यहाँ जानिए

श्रीलंका सीरीज में बहुत जल्द हो सकते है बड़े ऐलान नया कोच नई टीम ,दो नए कप्तान जी हां अब 5 बड़ी अपडेट श्रीलंका सीरीज से आ रही है जो की 27 जुलाई से शुरू हो रही है अभी तो टीम जिम्बाम्बे में है जैसे ही वहां से सीरीज ख़त्म हो जाएगी तो टीम वापस आकर श्रीलंका के साथ भिड़ने वाली है वही अब ऐसे में हमें श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे खेलना है ,ऐसे में टीम के नए कोच गौतम गंभीर के साथ साथ उनके स्टाफ और एक तरह से देखे तो टीम इंडिया पूरी तरह से हमें नई दिखने वाली है

श्रीलंका सीरीज पर 5 बड़ी अपडेट :

1st अपडेट

के एल राहुल को मिल सकती है वनडे की कप्तानी लगभग लगभग देखे तो ये पूरी तरह से तय है की वह पर जो टीम इंडिया को जो वनडे सीरीज खेलनी है उसके लिए टीम की कमान के एल राहुल के हाथो पर होंगी , ऐसे कई मौको में भी हमने देखा है की रोहित शर्मा की गैर हाजरी में के एल राहुल को कप्तानी शोपी गई थी जिसका रिजल्ट भी हमें अच्छा देखने को मिला था एक अच्छे बड़े खिलाड़ी के साथ साथ ये एक अच्छे कप्तान भी है |

इसे भी पड़े : चैंपियन ट्रॉफी का शेड्यूल हुआ जारी, कब कहा होंगे इंडिया Vs पाकिस्तान के मैच

श्रीलंका सीरीज पर हुए 5 बड़े ऐलान, 2 नई टीम, 2 नए कप्तान, आखिर कौनसे है 2 नए कप्तान यहाँ जानिए

2nd अपडेट

वही अब दूसरी अपडेट के बारे में बात करे तो टी20 की कप्तानी हार्दिक पंड्या को मिलना ये पूरी तरह से तय माना जा रहा है आगामी जो टी20 वर्ल्ड कप है उसके लिए अब यही माना जारा है की हार्दिक पंड्या को ही टी20 का कप्तान न्युक्त किया जाना ये पूरी तरह से तय है वही अब हार्दिक का कप्तानी में रिकॉर्ड देखे तो कुछ इस तरह है

मैच जीत हार टाई
16 10 05 01

3rd अपडेट

वही एक और बड़ी अपडेट ये भी है की टी20 इंटरनेशनल में कुछ बड़े फैसले भी लिए जा सकते है जैसे की देखे तो कई सीनियर खिलाडियों की भी छुट्टी हो सकती है इसमें तो रोहित और विराट खुद सन्यास ले चुके है लेकिन इसके बाद भी कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते है

इसे भी पड़े : टीम इंडिया को मिल गया आगामी T20 वर्ल्ड कप का विराट

4th अपडेट

वही इससे एक और बड़ी अपडेट ये भी आ रही है की टी20 इंटरनेशनल के लिए एक कोर ग्रुप को भी तैयार करने की कोशिश है कोर ग्रुप ऐसा होता है जिसमे 3-4 गेंदबाज 2-4 बल्लेबाज समेत 4 खिलाडियों को और अच्छे से तैयार किया जाता है उसे एक कोर ग्रुप होता है जिसके लिए अभी से तैयारिया भी शुरू हो चुकी है .

5th अपडेट

3 से 4 दिनों में श्रीलंका दोहरे के लिए टीम का भी ऐलान होंगा वही अब सबसे बड़ी अपडेट की बात करे तो टीम सेलेक्शन की मीटिंग में नए कोच गौतम गंभीर भी इस मीटिंग का हिस्सा होंगे ये अब सबसे बड़ी अपडेट है तो अब टीम ने किसको लिया जायेगा किसको नही किसको कप्तान बनाया जायेगा किसको नही ये सभी बाते मीटिंग को दौरान फैसला लिया जायेगा जिसके लिए खुद गौतम गंभीर उस मीटिंग में होंगे उनसे ही पूछ कर ये फैसला किया जायेगा |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment