रोहित के बाद कौन होगा टीम इंडिया का T20 कप्तान, जगह 1 लेकिन दावेदार 5, लेकिन ये रहेंगे कप्तान

T20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में तो टीम इंडिया ने अपना नाम लिखा दिया है और उसके बाद जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंश हुई उसमे रोहित शर्मा ने एक बहुत बड़ा ऐलान किया है उन्होंने कहा है की ये मेरा आखरी T20 मुकबला था अब इसके बाद मै नही खेलुगा तो अब इनके छोड़ जाने के बाद टीम को एक नया कप्तान भी चाहिए और अब तो ये सबसे बड़ा सवाल है की कौन होंगा रोहित शर्मा के बाद टी20 का कप्तान तो टीम इंडिया में अभी से छिड गया है घमासान क्योकि जगह 1 है और उसमे दावेदार 5 है

रोहित के बाद कौन होगा टीम इंडिया का T20 कप्तान

रोहित के बाद कौन होगा टीम इंडिया का T20 कप्तान, जगह 1 लेकिन दावेदार 5, लेकिन ये रहेंगे कप्तान

1 . हार्दिक पंड्या

इस लिस्ट में तो सबसे पहला नाम है हार्दिक पंड्या है एक तो ये मुंबई इंडियंस के भी कप्तान है 2 साल गुजरात टाइटन्स की टीम की भी कप्तानी कर चुके है और साथ ही इस टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या उप कप्तान भी थे और ऐसा होता है इंडियन टीम में की जब एक कप्तान के जाने के बाद उप कप्तान आता है और वो कप्तान बन जाता है लेकिन क्या हार्दिक पंड्या की फिटनेश को देख कर अब BCCI ये फैसला लेती है या नही ये तो बाद में पता चलेगा

2. सूर्यकुमार यादव

अब दूसरा नाम आता है सूर्यकुमार यादव का जो अभी कुछ दिन तक टी20 के नंबर one बल्लेबाज भी थे और जो फ़ाइनल में लास्ट ओवर में मिलर का जो कैच पकड़ा है इन्होने मै यही मानता हु की वो कैच ने ही मैच को जिताया है ,और साथ ही जब रोहित और विराट नही खेल रहे थे टी20 तब हार्दिक कप्तान थे और सूर्यकुमार उप कप्तान थे और एक सीरीज में भी सूर्यकुमार ने कप्तानी की भी है

इसे भी पड़े : आईपीएल 2025 के लिए PBKS इन बड़े प्लेयर को करेगी Retain

3. जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ये अब ऐसे खिलाड़ी है जो पिछले 10 सालों से लगातार कर रहे है और बहुत अच्छा कर रहे है लेकिन फिर भी इनको कभी ये क्यों नही सोचा जा सकता है की ये भी कप्तानी कर सकते है एक आयरलैंड सीरीज में जब इनका कम बैक हुआ था तब भी इन्होने की कप्तानी की थी लेकिन उसके बाद इनको इनको ना उप कप्तान बनाया गया ना कप्तानी के बारे में सोचा गया आप देख सकते है की टी20 में मैंन ऑफ था सीरीज से नवाजा गया है

4. शुभमन गिल

शुभमन गिल आपको पता ही होंगा की ये गुजरात टाइटन्स के भी कप्तान बन चुके है अपनी कप्तानी में वह पर भी सभी को इमप्रेश किया है साथ ही अब जो जिम्बाम्बे का दौहरा है जहा पर 5 मुकाबले खेले जाने है उसके लिए भी इनको ही कप्तान बनाया गया है इसकी सबसे अच्छी बात ये भी है की बहुत डीसिपिलिन बंदा है एक दम इनका फोकस क्लियर है की लाइफ में करना क्या है और यही सब को देखते हुए BCCI भी यही सब चीजे को गौर करती है

5. श्रेयस अय्यर

अब इस रेश में आपको एक और खिलाड़ी चाहिए तो इसमें एक और नाम है श्रेयश अय्यर का लेकिन ये अभी टीम में शामिल नही है कॉन्ट्रेक्ट भी उनके पास नही है और जिम्बाम्बे के साथ सीरीज में भी उनको शामिल नही किया गया है और अब ODI में भी पता नही सिलेक्ट किया जाता भी है की नही और टेस्ट से तो वो बहार हो ही चुके है

लेकिन इनकी कप्तानी में KKR को चैम्पियन बनाया है 2024 के आईपीएल में KKR को और ऐसे में जब कोई कप्तान आईपीएल में टीम को जीतता है तो वो डिजर्व करता है काप्तनी करने के लिए आप रोहित शर्मा को ही देख सकते है 5 बार चैम्पियन बनी है MI के लिए तो अब ऐसे में श्रेयस भी बहुत अच्छे विकल्प है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment