Dream 11 का मालिक कौन है | dream11 ka malik kaun hai

Dream 11 का मालिक कौन है | dream11 ka malik kaun hai
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार दोस्तों क्या आप जानते हैं की Dream 11 का मालिक कौन है आखिर ड्रीम-11 जैसे प्लेटफार्म को बनाया किसने है ? आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे फैंटसी क्रिकेट एप्प ड्रीम-11 क्या है यह कैसे वर्क करता है और लोग कैसे करोड़ों रूपये कमाते हैं..

दोस्तों जब भी फैंटसी क्रिकेट की बात होती है तो इंडिया में सबसे पहले नाम Dream-11 का आता है क्योंकि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसे लगभग सभी क्रिकेट प्रेमी जानते हैं इसकी पॉपुलैरिटी तब और बढ़ गई जब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसका विज्ञापन करना शुरू कर दिया हालांकि आज भी बहुत से लोगों को संदेह रहता है की इसमें अनुमानित क्रिकेट खेलना गैरकानूनी तो नही है !

दोस्तों इस Dream-11 प्लेटफार्म पर संदेह होना लाज़मी है क्योंकि इसमें लोग पैसे लगाकर क्रिकेट टीम बनाते हैं लेकिन आपको बता दें की Dream-11 भारत सरकार द्वारा एप्रूव्ड प्लेटफार्म है जिसमें आप बिना किसी संदेह के पैसा लगाकर खेल सकते हैं क्योंकि फैंटसी क्रिकेट गैरकानूनी नही होता है ऐसे में इंटरनेट पर Dream-11 से मिलती जुलती कई साईट आ गयी है जहां आप Dream-11 की तरह हि फैंटसी क्रिकेट टीम बना सकते हैं लेकिन उन सभी में Dream-11 सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.

Dream 11 का मालिक कौन है | dream11 ka malik kaun hai

Dream 11 क्या है ?

जब इस साईट को बनाया गया था तब इसका केंद्र सिर्फ़ क्रिकेट था क्योंकि क्रिकेट में एक टीम में 11 प्लेयर्स होते हैं इस वजह से dream शब्द के सामने 11 जोड़ दिया गया था एवम् Dream शब्द का अर्थ उन खिलाड़ियों से है जिन्हें आप एक मैच में मौजूद 22 प्लेयर्स में से अपनी टीम के लिए 11 प्लेयर्स सिलेक्ट करते हैं और आप ये अनुमान लगाते हैं कि ये 11 प्लेयर्स अच्छा परफॉर्म करेंगे. लेकिन अब Dream 11 पर आप क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, बास्केटबाल, कबड्डी जैसे अन्य खेलों में भी अपनी टीम बना सकते हैं.

Dream 11 पर टीम बनाने के लिए कुछ कांटेस्ट के ऑप्शन दिए जाते हैं जिनकी निर्धारित राशि पेय करके आप भी कांटेस्ट में पार्टिसिपेट कर सकते हैं एवम् इसमें यूजर उनके द्वारा बनाई गई टीम की रैंकिंग के अनुसार प्राइज जीतते हैं.

इसे भी पड़े : Dream11 Se 1 Crore Kaise Jeete: अब आसानी से जीते 1 करोड़ रूपए

Dream 11 का मालिक कौन है

बता दें की Dream 11 के मालिक हर्ष जैन और भावित सेठ हैं. इन दोनों ने मिलकर Dream 11को बतौर एक स्टार्टअप के रूप में शुरू किया था. Dream 11 को काफी कम समय में सक्सेस मिल गयी यह प्लेटफार्म बहुत कम समय में काफी लोकप्रीय हो गया है. एक फैंटसी साईट के रूप में शुरू हुआ यह स्टार्टअप अब एक बड़ी कंपनी में तब्दील हो चूका है.

Dream 11 का मालिक कौन है | dream11 ka malik kaun hai

dream11 कितने करोड़ की कंपनी है?

dream11 की शुरुआत 2008 में की गयी थी इसके चार साल बाद अर्थात् 2012 में इन्हें प्रीमियम फैंटसी स्पोर्ट्स का परिचय कराया गया था यह उस दौर में भारत की इकलौती साईट थी जो टीम बनाकर जितने पर पैसे देती थी साल 2014 तक कंपनी के एक मिलियन से भी ज्यादा रजिस्टर यूजर हो गए थे जब क्रिकेट फैंस इसके बारे में जानने लगे थे तो इसकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली गयी साल 2016 में 2 मिलियन रजिस्टर यूजर के साथ यह भारत की नंबर 1 फैंटसी क्रिकेट साईट बन गयी थी तो वहीं वर्त्तमान में Dream 11 के कई मिलियन रजिस्टर यूजर्स हो गए हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन आपको बता दें की Dream-11 की मार्केट वैल्यू लगभग 64 हज़ार करोड़ रूपये आंकी गयी है.

dream11 की 1 दिन की कमाई कितनी होती है?

आप सभी जानते हि होंगे की dream11 जैसे प्लेटफार्म की एक दिन की कमाई सटीक पैमाने पर नही मापी जा सकती क्योंकि इस प्लेटफार्म की कमाई का ग्राफ हमेशा बदलता रहता है और पूरे आईपीएल सीजन के दौरान बहुत ज्यादा यूजर dream11 पर टीम बनाते हैं अर्थात् उस समय dream11 की इनकम बढ़ जाती है लेकिन ओवर आल इंडिया में देखा जाये तो dream11 की प्रतिदिन की कमाई लगभग 200-300 करोड़ रूपये है.

Dream 11 में सबसे ज्यादा पैसा कौन जीता है?

dream 11 पर सबसे बड़े इनाम की राशि लगभग 2 करोड़ रूपये है अक्सर आईपीएल में यह देखा जाता है की सबसे बड़े मेगा कांटेस्ट में जिस भी यूजर की टीम टॉप पर रैंक करती है उसे यह राशि दी जाती है और ऐसा बहुत हि कम देखा गया है की किसी एक हि यूजर ने लगातार बड़े-बड़े प्राइज जीते हों अर्थात् इस प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा पैसे किसने जीते हैं इसका रियल डेटा नेट पर उपलब्ध नही है.

क्या ड्रीम-11 फ्रॉड है?

दोस्तों क्या आप जानते हैं की dream11 पर एक बार भारी विवाद हुआ था साल 2017 में dream11कंपनी के खिलाफ भारतीय उच्च न्यायालय में मामला दर्ज किया गया था अदालत ने अपने फैसले में कहा था की dream11 गेम खेलने में बेहतर ज्ञान अर्थात् खेल के बारे में जानकारी, निर्णय और ध्यान शामिल है इसके अलावा इस साईट में कौशल के अनुसार परिणाम आते हैं ऐसे में इस पर बेन लगाया जाना उचित नही है

हालांकि भारत के कुछ राज्य के कानून जैसे असम, ओडिशा और तेलंगाना में इसे खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था कोर्ट के इस निर्णय के लिए भारत के सर्वोच्च न्यायालय के साथ एक चुनौती दायर की गयी थी इस अपील को खारिज कर दिया गया एवम् निर्णय ने कंपनी को वैद्यता प्रदान की और उन्हें पूरे देश में अपने संचालन को चलाने की अनुमति दी.

इस प्लेटफार्म पर आप दोनों हि टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर एक Dream Team बनाते हैं और मैच के परिणाम के बाद आपके द्वारा बनाई गई टीम की रैंक के अनुसार आपको इनाम मिलता है. यह प्लेटफार्म पूरी तरह से रियल है यहां पर आप अपनी जीती गयी राशि सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आपके लिए परफेक्ट ड्रीम टीम बनाने का दावा करते हैं और उसके बदले में आपसे एक स्पेसिफिक अमाउंट चार्ज करते हैं लेकिन ऐसे अधिकतर लोगों को ठगी करते हुए पकड़ा गया है.

Dream11 कितना कमीशन लेती है?

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार Dream 11 पर पैसे withdraw करते समय 30% TDS काटा जाता है अर्थात् 1 करोड़ जितने वाले को TDS कटने के बाद 70 lakh रूपये हि प्राप्त होते हैं. 1 अप्रैल 2023 से इस नियम को लागू कर दिया गया था जिसके अनुसार Dream 11 पर जितने वाली राशि का 30% कर के रूप में काट लिया जाता है.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment