dream11 me 1st rank kaise laye : अगर आप भी dream11 खेलते हैं और आपको काफी सारा नुकसान भी हो चुका है या फिर आप फर्स्ट रैंक नहीं ला पा रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। आप कुछ आसान से उपाय को अपनाकर आप अपनी रैंक को फर्स्ट रैंक बना सकते हैं।
dream11 me 1st rank kaise laye
मेगा ग्रैंड लीग के अंदर पहली रैंक लाने वाले काफी लोगों का ये मानना हैं की ड्रीम 11 के ऊपर तभी जीत सकते हैं जब किस्मत अच्छी हो, लेकिन आपकी किस्मत आपका तभी साथ देगी जब आप मेहनत करेंगे। आज इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Dream11 Me 1st Rank Kaise Laye और क्या उपाय आपको अपनाने होंगे।
Analysis की जरुरत नही
मेगा ग्रैंडली की टीम बनाने के लिए सबसे जरूरी यह है कि आपको खिलाड़ियों के पिछले 5 साल के या पिछले 10 मैचों के या पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड जानने की जरूरत नहीं है। जो आप रिकॉर्ड जानकर टीम बनाते हैं, वे क्रिकेट के आंकड़े होते हैं। क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और फैंटसी आपकी स्किल का खेल है। यहाँ पर आपको क्रिकेट के आंकड़े नहीं बल्कि अपनी स्किल का इस्तेमाल करना है।
इसे भी पड़े : My 11 Circle Refer and Earn : अब हर रेफर पर पाएं ₹551 तक
Create Team
अब अगर टीम की बात करें की किस तरीके से टीम बनने वाली है। बल्लेबाजी के अंदर हमारे पास सभी खिलाड़ी बड़े खिलाड़ी हैं जैसे हमने अगर दो विकेट कीपर ले लिए उसके बाद में हमने यहाँ पर चार बल्लेबाज ले लिए अब हमारे पास तो टोटल छह खिलाड़ी हैं।
इन छह खिलाड़ियों में से किसी का भी मन नहीं कर रहा होगा की हम किसी बड़े खिलाड़ी जैसे विराट कोहली को ड्रॉप कर दे या बटलर को ड्रॉप कर दे और इनमें से अगर हम किसी खिलाड़ी को ड्रॉप नहीं कर रहे हैं, इन छह खिलाड़ियों के साथ अगर हम जा रहे हैं तो इन छह के साथ हम जा सकते हैं।
अगर हम इन छह के साथ जा रहे हैं तो फिर बाकी की जो खिलाड़ी है उन खिलाड़ियों का सेलेक्शन हमें कुछ अलग तरीके से करना पड़ेगा।
Limited Team बनाएं
यहां आपको बता दे कि कुछ भाई ऐसे हैं जो 20-20 टीम बनाकर लगा देते हैं तो इतनी ज्यादा टीम मत लग गई है। इतना ज्यादा अपना पैसा बर्बाद मत कीजिए। पहली रैंक पर आने के लिए सिर्फ आपके लिए एक टीम काफी है, लेकिन टीम का कॉम्बिनेशन अच्छा बनाने के लिए आपको चार से पांच टीम बना लेनी चाहिए।
इससे ज्यादा अगर आप टीम बनाओगे तो आप का नुकसान हो सकता है। आपके आधे से ज्यादा टीमें जो है वो विनिंग ज़ोन में भी नहीं आएगी। कोई भी मैच हो उसके अंदर आपको चार या पांच टीम ही बनाकर लगानी है। ये गलती मत कीजिएगा।
Team 1 & 2
अपनी एक नंबर टीम के अंदर हम सभी बड़े बल्लेबाजों को अपनी टीम के अंदर ले लेते हैं। हमें अपनी पहली टीम में बेहतरीन खिलाड़ी को रखना होगा। ठीक है, उसके बाद में बात आती है। अगर पहली टीम हमारी ऐसी है जिसके अंदर बल्लेबाजों का ऐसा है कि रन ज्यादा बनाएंगे तो रन अगर ज्यादा बनाएंगे तो हमारी पहली टीम कवर करेगी। हमारा स्कोर इस से काफी अच्छा रहेगा।
अगर विकेट ज्यादा नहीं गिरेगी तो फिर हमारी टीम गेंदबाजों पर दारोमदार रहेंगी। इस लिए अच्छे से गेंदबाजों का चयन करना है। । बल्लेबाजों को ऐसा नहीं है कि जो पहली टीम मिली है उन सभी बल्लेबाजों को ड्रॉप कर देंगे। इस वजह से आप नहीं जीत पाते हैं।कई ज्यादातर मैचों के अंदर ऐसा होता है कि सलामी बल्लेबाज लंबी पार्ट्नरशिप बहुत कम मैचों में करते हैं। इन सब बातो का आपको अच्छे से ध्यान रखना हैं।
भूलकर न करें यह गलती
हर कोई जब टीम बनाता है तो यह गलती करता है यह गलती आपको करनी नहीं है। कभी भी देखिए इस टीम के अंदर जो भी पहले नंबर पर टीम आती है, मेगा ग्रैंडलेव के अंदर उस टीम के अंदर आपको चार से पांच ऐसे खिलाड़ी देखने को मिल जाती है जिनका सेलेक्शन 10-20 या 30-40% होता है और वही खिलाड़ी आपको ग्रैंड लीग जिताते हैं।
लोगो से अलग सोचें
कई जगह आपको दिखाते हैं की पिछले 5 साल में ये हुआ पिछले पांच मैचों में ये हुआ 10 मैचों में ये हुआ और कमेंट में लोग कहते हैं कि मैं कल हार गया आज अच्छी टीम दो ना है ना तो इन लोगों की मत सुनिए। अगर कोई कहता हैं कि ये बैटिंग पीछे तो वहाँ पर गेंदबाजों को ज्यादा मौका दीजिए। अगर कहते है कि ये बोलिंग पीछे तो वहाँ पर बल्लेबाजों को ज्यादा मौका दीजिए क्योंकि लोग सुनकर टीम बनाते हैं और हमें ग्रैंड लीग जीतने ग्रैंड लीग मतलब लोगों से अलग चलना है लोगों की पीछे नहीं चलना है।
मेहनत पर निर्भर रहें
अपनी किस्मत को मत कोसो क्योंकि आपकी किस्मत का कोई लेना देना नहीं है। आपका काम था टीम बनाना लगाना, वो आपने कर दिया अब आगे खिलाड़ी की किस्मत के ऊपर है। ठीक है आपके ऊपर नहीं है। हार और जीत खिलाड़ियों के ऊपर निर्भर है। अब आपको समझ आ गया होगा की Dream11 Me 1st Rank Kaise Laye . इन टिप्स को आपको ध्यान में रखना है।
आप भी अगर dream11 खेलते हैं तो इस पोस्ट में बताएं गए तरीकों को अपनाएं और अपनी स्ट्रेटजी में थोड़ा सा चेंज लेकर आए। यह आपके जितने के चांस को बढ़ाएगा वहीं अगर यह जानकारी ( Dream11 Me 1st Rank Kaise Laye ) आपको अच्छी लगी हो तो इस अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
dream11 team kaise banate hain
- सबसे पहले Dream11 को ओपन करें।
- उसके बाद Match को select करें
- उसके बाद Contest चयन करें
- उसके बाद 11 Players चयन करें
- उसके बाद Captain और Vice – Captain चुनें
- आपका Dream 11 टीम तैयार है।
मैं dream11 में कैसे जीत सकता हूं
अपनी समझ और प्रैक्टिस से सब संभव है कुछ किस्मत पर भी निर्भर करता है क्योकि करोड़ो लोग अपनी रोज किस्मत अजमाते है इसलिए आपको रोज किस्मत अजमाना चाहिए क्या पता कब कौनसा दिन आपकी लिए बेस्ट बन जाए
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है