जैसा की आप सभी को पता है की आईपीएल 2025 के शुरू होने के पहले कुछ बाते सामने आ रही है ऐसे में अब वो कौन से खिलाड़ी है जिसे पहले वाली टीम ले सकती है या रिलीज कर दिए जायेगे और इस RTM कार्ड से क्या होंगा और क्या इस बार खिलाडियों की सैलेरी भी बड़ने वाली है तो अब ये सभी चीजे बहुत चर्चा में भी है तो ऐसे में क्या कुछ होने वाला है उसी को लेकर अब BCCI ने एक मीटिंग बुलाई है जिसको लेकर इसमें बात होने वाली है
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में होंगे चौंकाने वाले बदलाव
ये मीटिंग होंगी 31 जुलाई 2024 को मुंबई में और बहुत अहम् मीटिंग भी होने वाली है जिसमे BCCI के सभी बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे तो वही सभी आईपीएल टीमो के ऑनर भी इस मीटिंग में अपना अपना प्रस्ताव देते हुए दिखने वाले है तो चलिए क्या कुछ उद्देश है इस नियम का और वो कौन सी बड़ी बाते है जीसे ध्यान में भी रखा जायेगा
इसे भी पड़े : कप्तान रोहित शर्मा ने बता दिया वनडे और टेस्ट मैच से रिटायरमेंट लेने का प्लान
रिटेंशन
सबसे बड़ा मुद्दा तो इस मीटिंग का जो होने वाला है वो रिटेंशन को लेकर है कितने खिलाडियों को फ्रेंचाइजी अपनी टीम में रिटेन कर सकती है तो वही ऐसे में कई बड़ी बड़ी फ्रेंचाइजी अपने अपने सुझाव दे रही है कोई कहा रहा है की 4 खिलाड़ी कोई तो ये भी कहा रहे है की 6 से 8 खिलाड़ी रिटेन किये जाये लेकिन अब इसमें जो भी फैसला होना है वो BCCI अपनी इस मीटिंग में साफ कर देंगी तो अब कही ना कही देखे तो BCCI की तरफ से इसे लेकर 5 खिलाडियों की अपडेट आ सकती है
इसे भी पड़े : IPL 2025 की नीलामी को लेकर लागू हुए 10 नए नियम, आप भी जानकर हो जायेंगे हैरान
RTM कार्ड
इसके अलावा एक बड़ी अपडेट भी ये है की RTM कार्ड को लेकर आ रही है साल 2022 में इसका ऑप्शन रखा गया था तो क्या हो सकता है इस बार भी इस RTM कार्ड का भी ऑप्शन रखा जाएगा तो अब ये भी एक बहुत बड़ा मुद्दा होने वाला है
सैलरी पर्स
तीसरा अपडेट की बात करे तो ये बात भी सामने आ रही ही की ये जो पर्स का मुद्दा जो है इसको भी लेकर बात की जा सकती है जो की खिलाड़ीयो के सैलरी को बढ़ाने के लिए हो सकती है लेकिन इसमें भी कुछ देखे तो चेज देखने को मिल सकता है
तो अब ऐसे में देखा जाये तो ये पूरी बात हमें 31 तारीख को मीटिंग में क्या बात होती है उससे पता चल जायेगा और अभी जो फ्रेंचाइजी है वो अपनी टीमो की लिस्ट बनाना शुरू कर दिए है तो अब देखना यही होंगा की अब 31 जुलाई को इस मीटिंग में हमें क्या कुछ देखने को मिलने वाला है |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है