Paris Olympics: इंडियन हॉकी टीम ने इंग्लैंड को हराया, गांगुली स्टाइल में जश्न मनाया तो वही सेमीफाइनल में जगह बनायीं

भारतीय हॉकी टीम पेरिस olympics के सेमीफाइनल में भी पहुँच चुकी है क्वाटर फ़ाइनल में उसने इंग्लैंड के खिलाफ एक शानदार जीत हासिल की और अब इनका मुकाबला तीन बार के गोल्ड मेडलिस्ट जर्मनी के साथ में होने वाला है हालाकि भारत का क्वाटर फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ तो आसन नही था ऐसे में भारत ने 10 खिलाडियों के साथ ये मैच खेला था लेकिन इसके बाद ना सिर्फ भारत ने जीत हासिल की बल्कि इंग्लैंड को भी चारो खाने चित कर दिए थे

Paris Olympics: इंडियन हॉकी टीम ने इंग्लैंड को हराया

Paris Olympics: इंडियन हॉकी टीम ने इंग्लैंड को हराया, गांगुली स्टाइल में जश्न मनाया तो वही सेमीफाइनल में जगह बनायीं

इसमें भारत के शानदार खेल के साथ एक और नजारा भी देखने को मिला था और ये नजारा ऐसा था जो की भारतीय क्रिकेट फैंस को भी बहुत पसंद भी आया था यह पर भारतीय हॉकी टीम के खिलाडियों ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के ही अंदाज में इंग्लैंड को T-SHIRT घुमा कर करार जवाब भी दिया था, तो अब कैसा था भारत का इंग्लैंड के खिलाफ ये जीत का शानदार सफ़र और कैसे भारतीय टीम ने सेमी फ़ाइनल में भी अपनी जगह बनाई तो चली आज के इस आर्टिकल में बात करते है

इसे भी पड़े : इन विदेशी प्लेयर पर 2 साल का लगेगा बैन, गुस्से में IPL की फ्रेंचाइजी

भारतीय हॉकी टीम पेरिस olympics के सेमी फ़ाइनल में है और अपने इस गोल्ड मेडल से सिर्फ दो कदम की दुरी में है क्वाटर फाइनल में भारत की टकर इंग्लैंड के खिलाफ थी जिसे टीम इंडिया ने पेनाल्टी शूट आउट में हरते हुए सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई है और अब इस सेमी फाइनल में भारत की टकर जर्मनी के साथ है ,भारत ने ही पिछले टोकियो में जर्मनी को ही हराकर ब्रोज मेडल हासिल किया था ऐसे में देखा जाये तो भारत को ही इस जीत का असली दावेदार माना जा रखा है

इंग्लैंड के खिलाफ हुई ये जीत इस लिए भी शानदार रही क्योकि भारत के मिड फिल्डर सुमित कुमार ने इस जीत के बाद एक खास अंदाज से अपनी इस जीत को सेलिब्रेट भी किया था और ये सेलिब्रेशन कुछ ऐसा था की 2002 में इंग्लैंड में ही खिली गई नेट वेस्ट ट्रॉफी में ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की याद दिला दी और इन्होने ही बालकनी से अपनी T-SHIRT को घुमाया था ,इसके बाद पेरिस olympics में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करके सुमित कुमार ने भी कुछ ऐसा ही किया था उनका इस जीत के बाद कोई ठिकाना ही नही था |

इसे भी पड़े : एशिया कप 2025 पूरा कार्यक्रम हुआ घोषित, यहाँ जानिए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment