आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने कुछ विदेशी खिलाडियों पर बैन की मांग उठाई मीटिंग में इस मांग पर हलचल मचाई जी हां जो मीटिंग हुई है आईपीएल के सभी टीमो के मालिको की और साथ ही साथ आईपीएल गवर्नर काउंसलिंग की और BCCI के आधिकारियो की उसमे एक मांग ये भी उठी की उन पर बैन लगाया जाये तो अब ये बैन क्यों लगाया, दरसल फ्रेंचाइजी इस बात से भी परेशान रहती है की वो इतनी मेहनत करके इतना पैसा देकर खिलाडियों को भी खरीदते है और उसके बाद वो विदेशी खिलाड़ी को खरीदने के बाद नाम भी वापस ले लेते है
इन विदेशी प्लेयर पर 2 साल का लगेगा बैन
फ्रेंचाइजी अछे बल्लेबाज को लेती है अच्छे बालर को लेती है उसके बाद वो विदेशी खिलाड़ी कोई ना कोई बहाना बनाके अपना नाम वापस ले लेता है की मै मेंटली ठीक नही हु मुझे इंटरनेशनल अपनी टीम से खेलना है ये वो बोल के चले जाते है उससे क्या होता है की खिलाडियों का तो कुछ नही होता है लेकिन टीम का पूरा सेट अप बिगड़ जाता है और ऐसा करने से भी टीम का जो पूरा पर्स बैलेंस भी बिगड़ता है
इसे भी पड़े : IPL 2025 10 अपडेट: 5 ऐसे खिलाड़ी जो ड्राफ्ट में बिके है, सूर्यकुमार यादव RCB में
तो अब ऐसे में वो विदेशी खिलाड़ी जो ऑक्सन में ख़रीदे जाने के बाद अपना नाम बिना चोट वाली वजह से वापस लेते है चोट है तो ठीक है और चोट नही है तो ऐसे में किसी और वजह से अपना नाम वापस लेते है तो ऐसे में उन खिलाडियों पर दो साल का बैन लगाना चाहिए और ये मांग एक दो फ्रेंचाइजी ने नही की है बलके सभी की सभी फ्रेंचाइजी ने ये मांग की है
आईपीएल के गवर्निंग काउंसलिंग से की है ,ऐसे में फ्रेंचाइजी ने ये भी कहा है की कुछ खिलाड़ी है जो मिनी ऑक्सन में अपना नाम देते है उसमे पैसा अच्छा मिला तो ठीक है नही तो वो फिर अपना नाम वापस ले लेते है
इसे भी पड़े : IPL 2025 के लिए 6 टीमों के नए कप्तान मेगा ऑक्शन से पहले हुए ऐलान
ये रही फ्रेंचाइजी की शिकायत
मेगा ऑक्सन में जैसा की हमने देखा था की जो सबसे बड़ी बिट जो थी वो 15 करोड़ कुछ लाख की थी जो ईशान किशन के ऊपर की गई थी लेकिन उसके बाद जो मिनी ऑक्सन हुए थे उसमे मिचल स्टाक जो की 24 करोड़ 75 लाख में पहुच गए थे उसी मिनी ऑक्सन में पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख मिले तो अब फ्रेंचाइजी की भी ये शिकायत है की कुछ खिलाड़ी जो है वो हमारे सिस्टम को समझते है
उसके बाद इससे खिलवाड़ भी करते है अभी क्वालिटी प्लेयर्स की भी ज़रूरत है तो अपना नाम ऑक्सन में दे दिया पैसा अच्छा मिल गया तो ठीक है और पैसा अच्छा नही मिला तो अपना नाम वही से वापस भी ले लेते है
तो अब ऐसे में ये कुछ बात थी जो सीधा सीधा विदेशी प्लेयर्स पर गाच गिर रही है वही सभी फ्रेंचाइजी भी यही कहा रही है की ऐसे विदेशी खिलाडियों पर दो साल का बैन भी लगाया जाये तो अब ऐसे में देखना होंगा की BCCI और आईपीएल गवर्नर अब इसको लेकर क्या फैसला लेते है मै उम्मीद करता हु की आपको ये रिपोर्ट अच्छी लगी होंगी |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है