CSK Ka Baap Kaun Hai (वर्तमान 2024) | CSK का बाप कौन है

CSK Ka Baap Kaun Hai: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल के सबसे खतरनाक टीमों में से एक है तो वही इस टीम के कप्तान MS धोनी ने अपनी कप्तानी पर CSK की टीम को 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताई है इसके साथ साथ CSK की टीम की फैन फोलोइंग की बात करे तो बहुत ज्यादा है

इसके साथ साथ CSK की टीम के जितने भी फैन्स है वो गूगल में ये सर्च जरुर करते है की आखिर ये CSK की टीम का बाप है कौन (CSK Ka Baap Kaun Hai) जो CSK की टीम से भी सबसे आगे है तो यही सब बातो को देखते हुए मै आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इसकी हर एक पूरी बाते बताने वाला हू तो चलिए जानते है

CSK Ka Baap Kaun Hai

CSK ka baap kaun hai अब ये सवाल तो आप सभी के मन में आया ही होंगा और ऐसा भी होता है की अपने गूगल पर सर्च भी किया होंगा लेकिन होता ये है की कई बार इस का जवाब नही निकलता तो ऐसे में मै आपको इस सवाल का जवाब देने वाला हु तो चलिए आपको बताता हू

दरअसल बात ये है की आप और मै हम लोगो को ऐसा लगता है की आईपीएल में CSK की टीम का बाप कोई और नही है और वो इसलिए भी है क्योकि CSK आईपीएल की सबसे खतरनाक और प्रमुख टीमो में से एक है हालाकि ये बात भी बिलकुल सच है लेकिन आप सबको ये बात पता होनी चाहिए की मुंबई इंडियंस की टीम और CSK की टीम के बिच पर हैंड टू हैंड मुकाबले देखे तो आपको ये बात समझ आ सकती है की CSK की टीम से आगे मुंबई की भी टीम है तो चलिए अब दोनों के बिच हैंड टू हैंड मुकाबले कुछ इस तरह से है

चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस के बिच हुए हैंड टू हैंड मुकाबलों की बात करे तो ये दोनों ही टीमो के बिच अभी तक टोटल चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस को 37 मैचो में से 17 मैचो पर हराया है लेकिन वही बात करे MI की टीम ने CSK की टीम को 37 मैचो में से 20 मैच पर हराया है तो चलिए इस तरह जानिए

इसे भी पड़े : IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

CSK Ka Baap Kaun Hai (वर्तमान 2024) | CSK का बाप कौन है

चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस के बिच हैंड टू हैंड

कुल मैच37
Csk जीता17
Mi जीता20
ड्रॉ0

Csk ka malik kaun hai

Csk ka malik kaun hai अब इस सवाल का मतलब ये है की CSK की टीम के जो मालिक है या जिसने इस टीम को खरीदा है या फिर इस टीम को जिसने बनाया है और आपको इससे पहले बता दिया था की CSK की टीम का बाप कौन है तो अब जानते है की CSK की टीम के मालिक कौन है

साल 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का मलिक इंडिया सीमेंट कंपनी थी, लेकिन फिर 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को N. श्रीनिवासन ने खरीद लिया फिर उसके बाद श्रीनिवासन ने चेन्नई के नाम से एक कंपनी भी खोली थी जिसका नाम चेन्नई सुपर किंग्स limited company था |

इसे भी पड़े : एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले है गेंदबाज

CSK Ka Baap Kaun Hai (वर्तमान 2024) | CSK का बाप कौन है

Csk information 

टीम का नामचेन्नई सुपर किंग्स (Csk)
स्थापना वर्ष2008
पहला मैच19 अप्रेल 2008
कप्तानएमएस धोनी 
2024 में कप्तानएमएस धोनी 
मालिक का नामN. श्रीनिवासन 
आईपीएल खिताब5
आईपीएल फाइनल10

Csk ipl trophy winning year

2010चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल ट्रॉफी
2011चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल ट्रॉफी
2018चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल ट्रॉफी
2021चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल ट्रॉफी
2023 चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल ट्रॉफी

FAQ..

Q- Csk का बाप कौन सी टीम है |

Ans- csk का बाप मुंबई इंडियंस है क्योंकि हेड टू हेड मैचों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी पड़ता हुआ नज़र आ रहा है |

Q- चेन्नई सुपर किंग्स के पिता कौन है ?

Ans- चेन्नई सुपर किंग्स के पिता का नाम एन.श्रीनिवासन है |

Q- सीएसके का बाप कौन सी टीम है ?

Ans- मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स के बाप है |

Q- आईपीएल का किंग कौन है ?

विराट कोहली की क्षमता और शतक बनाने की भूख ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। यह शानदार क्रिकेटर 2008 ICC U19 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का कप्तान था और तब से किंग कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा |

Q- इंडिया का बाप कौन है क्रिकेट में ?

जिसमें 72 शतर और 109 अर्धशतक शामिल है रणजीत लगातार 4 साल तक कप्तान रहे रणजीत सिंह को भारतीय क्रिकेट का जन्मदाता भी कहा जाता हैं |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment