IPL 2024 की ऑरेंज कैप किसके पास है | IPL Mein Orange Cap Kiske Paas Hai

आईपीएल सीजन 17 साल 2024 अब कुछ ही दिनों में ख़त्म होने वाला है लीग मुकाबले अब ख़त्म होने वाले है टॉप 4 के मुकाबले रह जायेगे यानिकी एलिमिनेट ,क्वालीफाई और फाइनल मुकाबला प्लेऑफ की जंग शुरू हो जाएगी उसमे जो भी जीतेगा वो धीरे धीरे करके फाइनल में जायेगा ,लेकिन आरेंज की जंग धीरे धीरे तेज होते जा रही है वही अब किंग कोहली मतलब विराट कोहली अपनी टीम RCB को तो जीता ही रहे है अब तक RCB 5 मुकाबले जीत चुकी है

IPL 2024 की ऑरेंज कैप किसके पास है

ऑरेंज कैप अभी विराट कोहली के पास है जिन्होंने 13 मैच खेले है जिसमे 661 रन बनाये जिसमे उनका हाईएस्ट स्कोर 113 का है इसमें कुछ बल्लेबाज ऐसे भी है जो इस टेबल को भी बदल सकते है लेकिन विराट कोहली जिस फौम में है उसको देख कर तो यही लगता है की अब विराट को हराना मुमकिन ही नही नामुमकिन हो चूका है तो चलिए अब आप को इस आर्टिकल में बताते है की विराट कोहली आरेंज कप में कितने आगे है और बाकि बल्लेबाज जो है जो कितने पीछे है

इसे भी पड़े : t20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सभी मैच कब और किससे साथ और किस समय है

आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट

NO .playar मैच TEAM Runs Hs
1.विराट कोहली 13 RCB 661 113*
2.ऋतुराज गाइकवाड 13CSK 583 108*
3.ट्रेविस हेड 11 SRH 533 102
4.साईं सुधर्सन 12 GT527 103
5.संजू सैमसन 12 RR 486 86

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment