आईपीएल 2025 के scheduel का हो चूका है ऐलान क्युकी बात की जाए तो आईपीएल 2025 क्या रहेगा कैसे रहेगा वो ICC और BCCI ने कर दिया है कन्फर्म तो अब एक तरीके से सोचते चलिए कि जो आईपीएल 2025 होने वाला है वो फर्स्ट वीक ऑफ़ मार्च से लेकर फर्स्ट वीक ऑफ़ जून तक चलता हुआ नज़र आएगा विंडो को बड़ा कर दिया जायेगा.
IPL 2025 scheduel: इस बार IPL में कितने मैच होंगे
तो कल यहाँ पे काफी बड़ा ऐलान होता है और साफ साफ निकल कर आता है कि वर्ल्ड केस चैंपियनशिप का जो फाइनल होने वाला है वो 11 तारीख से लेकर 15 तारीख तक होने वाला है और 16 जून होने वाला है वो रिज़र्व डे के तौर पे रखा गया है जो आईपीएल 2025 होने वाला है
वो फर्स्ट वीक ऑफ़ मार्च से लेके फर्स्ट वीक ऑफ़ जून तक चलता हुआ नज़र आएगा विंडो को बड़ा कर दिया जायेगा क्युकी इस बार होने वाले है टोटल मिलाकर 84 मैचेस होने वाले है और ये मैचेस प्रीवियस विंडो के हिसाब से ये कम्पलीट नहीं किये जा सकते इसको कम से कम ढाई महीने लगेंगे और उन्ही को पूरा करने के लिए बात कि जाये तो फर्स्ट वीक ऑफ़ मार्च या सेकंड वीक ऑफ़ मार्च से स्टार्ट हो सकता है और ये जून तक चलता हुआ नज़र आएगा
इसे भी पड़े : 16 साल के क्रिकेटर ने तोडा 159 साल का पुराना रिकॉर्ड
सुरेश रैना ज्वाइन CSK एज अ बैटिंग कोच
सुरेश रैना को लेकर काफी बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है और चेन्नई सुपर किंग्स यहाँ पे रैना को अप्रोअच करते हुए नज़र आ सकती है बैटिंग कोच की बात करे तो सुरेश रैना ने इस बार थोड़े से जो कि इन्होंने कही बयान दिया था इन्होंने बताया था कि अगर चेन्नई उन्हें एज अ बैटिंग कोच अगर लेने कि कोशिश करती है तो मै चेन्नई कि टीम के लिए जरुर तैयार रहूगा और अगर बात करे तो चेन्नई सुपर किंग्स बहुत पहले से ही कही न कही विचार विमर्श कर रही है कि सुरेश रैना को टीम में फिर से वापसी करवाई जाए
इसे भी पड़े : IPL 2025 के लिए सभी 10 टीमों के 4-4 प्लेयर्स किये गए रिटेन
SKY LEAVE MI
अप को भी पता है की मुंबई की टीम में क्या चल रहा है जैसा कि सूर्यकुमार को चाहिए मुंबई कि कप्तानी और मुंबई इंडियनस तैयार है हार्दिक पंड्या को फिरसे कप्तान बनाने के लिए इसे लेकर थोड़े से उखड़े हुए है सूर्यकुमार यादव और जब कोई प्लेयर किसी टीम से उखड जाता है और एट द एंड तक वो प्लेयर मानता नहीं है
तो ऐसा होता है कि ज्यादातर प्लेयर टीम को छोड़ देता है तो वही चीज़ यहाँ पर दीखता हुआ नज़र आ रहा है की चांसेस अच्छे खासे है की अगर सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियनस कप्तान नहीं बनाती है तो सूर्यकुमार यादव के ऐसे चांसेस है कि वो मुंबई का साथ छोड़ सकते है और ये ऑक्शन का रुख यहाँ पर अपना सकते है
क्या रोहित CSK में आ सकते है
रोहित शर्मा CSK में नहीं आयेंगे क्युकी रोहित शर्मा मुंबई में ठहरने वाले है मुंबई में ही क्युकी मुंबई उन्हें अपने साथ बना के रखना चाहेगी और चांसेस यही है भले ही इनसाइड स्पोर्ट्स का खबर है की रोहित शर्मा रिलीज़ हो सकते है लेकिन अगर रोहित शर्मा रिलीज़ होंगे तो वो चेन्नई कि टीम में नहीं आएँगे क्युकी अगर रोहित शर्मा ऑक्शन में आते है तो वो टीम इन्हें ज्यादा प्रेफर करेगी जिनके पास कप्तान नहीं है जैसे RCB,SRH PBKS ऐसे टीमे रोहित शर्मा के पीची जाना चाहेगी
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है