T20 वर्ल्ड कप टीम में कैसे संजू ने जगह बनाई और KL राहुल की क्यों हुई विदाई, जानिए पूरी जानकारी

T20 वर्ल्ड कप टीम में कैसे संजू ने जगह बनाई और KL राहुल की क्यों हुई विदाई, केएल राहुल इस टीम का हिस्सा नही है संजू सैमसन को बतौर 2nd विकेटकीपर टीम में शमिल किया गया है हर कोई यही कह रहा है की संजू सैमसन के साथ अब नाइंसाफी नही बलके फायदा मिला है राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने का और अच्छा प्रदर्सन करने का संजू सैमसन पर यही इल्जाम लगते थे की वो बड़े मैचो में फ्लौप हो जाते है लेकिन इस बार राजस्थान रॉयल्स में उनकी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन तो किया बलके खुद संजू सैमसन ने अपने बल्ले से भी धमाल मचाया है

दूसरी तरफ केएल राहुल थे जो कभी खेलते है तो कभी नही खेलते लेकिन केएल राहुल का प्रदर्शन भी टक्कर का था फिर भी चीफ सिलेक्टर ने आखिरकार क्यों चुन किया ये सभी के बारे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को बताते है

T20 वर्ल्ड कप टीम में कैसे संजू ने जगह बनाई और KL राहुल की क्यों हुई विदाई

संजू सैमसन को टीम में सिलेक्ट किया गया है और केएल राहुल को बहार किया गया ,आईपीएल के प्रदर्शन पर टीम का सिलेक्सन हुआ है संजू पर हमेसा ख़राब फोम पर सवाल उठे की वो अच्छा प्रदर्शन नही करते है जैसे जैसे आईपीएल आगे बढता है उनका प्रदर्शन गिरता है लेकिन इस बार प्रदर्शन में मैच्योरिटी संजू ने दिखाई

कप्तानी के साथ साथ अपनी पारी को आगे बढाया अच्छी पारियां खेली इसके अलावा ,स्ट्राइक रोटेशन के साथ चौके छक्के भी लगाये वही बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर संजू सैमसन वर्ल्ड कप खेल सकते है ऐसा नही है की वो टॉप आडर में खेलेगे नंबर 4 में भी खेल सकते है

इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप 2024 कब शुरू होगा

T20 वर्ल्ड कप टीम में कैसे संजू ने जगह बनाई और KL राहुल की क्यों हुई विदाई, जानिए पूरी जानकारी

वही राहुल T20 में ओपनिंग करते नजर आये है लखनऊ के लिए ओपनिंग करते है टीम इंडिया के लिए T20 में ओपनिंग करते थे ,लेकिन संजू मिडिल आडर को मजबूत दे सकते है पिछली बार ही वर्ल्ड कप टीम का ऐलान हुआ था 2022 में तो केएल राहुल उपकप्तान थे तब वो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करे थे ऐसे में संजू सैमसन को चुनना इस लिए भी है की मिडिल आडर में आ सकते है

अब यही सोचिये की ऋषभ पंत कुछ मुकाबले अच्छा खेलते है और उनका फोम अच्छा नही रहता है तो संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है बतौर विकेट कीपर तो वो मिडिल आडर में खेल सकते है ये भी हो सकता है की सूर्यकुमार यादव फोम में नही हो तो उनको मौका दिया जा सकता है ,तो अब ये सारी चीजे को देखते हुए समझते हुए सिलेक्टर्स ने संजू सैमसन को चुना है

अब यही केएल राहुल और संजू सैमसन का प्रदर्शन देखे इस आईपीएल के सीजन 17 में तो कुछ इस तरह रहा है

केएल राहुल VS संजू सैमसन आईपीएल सीजन 17

संजू सैमसन केएल राहुल
मैच 09 10
रन 385 406
औसत 77.00 40.60
स्ट्राइक रेट 161.09 142.96
सर्वाधिक 82*82

तो कही ना कही संजू सैमसन ने आईपीएल में अच्छा किया है और आईपीएल सीजन 17 में संजू की राजस्थान रॉयल्स टॉप में भी चल रही है तो कही ना कही केएल राहुल की जगह संजू सैमसन को चुना गया है और ये T20 वर्ल्ड कप की टीम भी जा रही है अब वर्ल्ड कप की टीम भी आप सभी को बता देते है

टीम इंडिया स्क्वाड T20 वर्ल्ड कप :

रोहित शर्मा (कप्तान)रविन्द्र जड़ेजा
यशस्वी जैसवाल अक्षर पटेल
विराट कोहली कुलदीप यादव
सूर्यकुमार यादव युजवेंद्र चहल
ऋषभ पंत अर्शदीप सिंह
संजू सैमसन जसप्रीत बुमराह
हार्दिक पंड्या मोहम्मद सिराज
शिवम दुबे

ये है टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी इसमें ही 4 खिलाड़ी ऐसे है जो स्टैंड बाय रिजर्व ट्रेवलिंग प्लेयर्स है जिनके नाम कुछ इस तरह है

स्टैंड बाय रिजर्व ट्रेवलिंग प्लेयर्स :

शुभमन गिल खलील अहमद
रिंकू सिंह आवेश खान

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment