विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सेमसन ने बीते कुछ समय से टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और वे ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में बैक-टू-बैक शतक लगाया है. हाल ही में आया है संजू सेमसन के ‘Father’ का बड़ा बयान जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच को लेकर बड़ी बात कह दिया है..
हालांकि संजू सेमसन के फैन्स लगातार यह कहते आये हैं की संजू को टीम इंडिया में जस्टिस नही मिलता. एक समय ऐसा भी था जब अच्छा परफॉर्म करने के बावजूद भी संजू को टीम इंडिया में बहुत कम मौके दिए जाते थे और जैसे ही कोई ICC टूर्नामेंट नजदीक आता उन्हें दूसरे फॉर्मेट में खेलने के लिए भेज दिया जाता था जिसको लेकर संजू के पिता ने कुछ कहा है.
संजू सेमसन के ‘Father’ का बड़ा बयान
संजू सेमसन को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गयी जब उन्होंने बैक-टू-बैक शतक लगाया हालांकि उसके बाद लगातार दो मैच में संजू खाता भी नही खोल पाए. लेकिन अब काफी चर्चा हो रही है संजू के पिता के द्वारा दी गयी एक स्टेटमेंट को लेकर, बता दें की इससे पहले भी युवराज सिंह के पिता ने धोनी को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था की आखिरी के लम्हों में धोनी ने उनके बेटे का करियर ख़राब कर दिया जो की काफी कंट्रोवर्सियल रहा था.
धोनी, कोहली, रोहित और द्रविड़ को लेकर कह दी बड़ी बात
संजू सेमसन के पिता विश्वनाथ सेमसन ने एक टीवी चैनल के माध्यम से स्टेटमेंट दिया है जिसमें उन्होंने कहा की-
“3-4 लोगों ने मेरे बेटे का करियर ख़त्म कर दिया, उन्होंने साफ़ तौर पर कहा की धोनी, विराट, रोहित और राहुल द्रविड़ ने मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए. लेकिन अब मेरे बेटे ने अपने दम पर वापसी कर लिया है”. तो दोस्तों इस विषय में आपकी रॉय है हमें कमेन्ट में ज़रूर बताएं.
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है