क्रिकेट इतिहास के सबसे महान प्लेयर्स में से एक सचिन तेंदुलकर ने सोशल मिडिया के जरिये एक पोस्ट शेयर किया है जिसे देखते ही फैन्स के पुराने जख्म हरे हो गए हैं. जानिए आखिर कौन-सी है वह पोस्ट जिसने फैन्स को किया भावुक…सचिन तेंदुलकर की सोशल मिडिया पोस्ट ने किया भावुक !
क्रिकेट के ‘GOD’ के नाम से प्रसिद्ध खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी चर्चाओं में बने रहते हैं, वे अक्सर सोशल मिडिया के माध्यम से फैन्स और अन्य क्रिकेटर्स के साथ एक्टिव रहते हैं. सचिन को कई बार अलग-अलग एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करते हुए भी देखा गया है जो की उनकी चर्चा का केंद्र रहता है.
सचिन तेंदुलकर की सोशल मीडिया पोस्ट ने किया भावुक
दरअसल 16 नवम्बर रात्रि में सचिन तेंदुलकर ने सोशल मिडिया प्लेटफार्म ‘X’ यानी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, इस पोस्ट में उन्होंने अपनी ही फोटो शेयर किया है. इस फोटों में सचिन आपस में जुड़े 3 पेड़ के सामने खड़े हैं. इन बड़े-बड़े पेड़ों को विकेट्स बताते हुए सचिन ने लिखा-
“क्या आप बता सकते हैं की कौन-सा अंपायर स्टंप्स को इतना बड़ा महसूस करा देता था ?”
सचिन के द्वारा शेयर की गयी यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गयी और लोगों ने तुरंत ही क्रिकेट अंपायर रह चुके स्टीव बफ्नर का ज़िक्र करना शुरू कर दिया. बफ्नर साल 1989 से साल 2009 तक लगभग 128 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं, साथ ही बफ्नर 181 वनडे मैचों में भी अंपायरिंग कर चुके हैं. साल 1992 से साल 2007 तक बफ्नर लगातार 5 वर्ल्ड कप फाइनल में भी अंपायरिंग कर चुके हैं.
इसे भी पड़े : अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन किन किन खिलाडियों के है
फैन्स के पूराने जख्म हुए हरे
बफ्नर के करियर में सबसे ज्यादा चर्चा सचिन के खिलाफ आये उनके फैसलों ने बटोरी. ख़ासतौर से उनके दो फैसलों पर सबसे ज्यादा विवाद हुए. पहला साल 2003 में गाबा में आया था जबकि दूसरा साल 2005 में ईडन गार्डन्स में आया था. साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान सचिन को गलत तरीके से LBW दिया गया, Replay में साफ़ दिख रहा था की गेंद विकेट्स के ऊपर से जा रही थी लेकिन बफ्नर ने इसे स्वीकार नही किया और उस दौर में अंपायर के फ़ैसले को चुनौती देने का कोई जरिया भी नही था जिसके चलते सचिन को वापस पवेलियन लौटना पड़ा.
Can you guess which umpire made the stumps feel this big? 🤔 pic.twitter.com/oa1iPvVza1
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 16, 2024
साल 2005 के टेस्ट में सचिन अब्दुल रज्जाक की गेंद गुड लेंथ गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की थी लेकिन सचिन नाकाम रहे गेंद पढ़कर बाहर की और स्विंग हुयी और विकेट के पीछे पकड़ी गयी, गेंद और बल्ले के बीच कोई संपर्क नही था लेकिन अंपायर बफ्नर ने उन्हें आउट करार दे दिया.
सचिन से जुड़े बफ्नर के कई फसलों पर विवाद हुआ हालाँकि उस समय सोशल मिडिया नही होने की वजह से यह गुस्सा इस तरह जाहिर नही हो पाता था लेकिन अब सचिन की पोस्ट पर फैन्स की इच्छा भी पूरी हो गयी है. लोगों ने स्टीव बफ्नर पर जमकर निशाना साधा है.
मैं एक ग्रामीण क्रिकेटर हु और क्रिकेट के बारे में लिखना मेरी हॉबी है और मै cricketyukti.in का लेखक हूं, इस ब्लॉग पर लेखों के माध्यम से खेल के प्रति अपना प्यार साझा करता हूं। मेरे साथ जुड़ें क्योंकि मैं क्रिकेट की दुनिया से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ यहाँ अपडेट करता रहता हूँ